लखीसराय : जिला शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के प्रभारी प्रधान सहायक पंकज मिश्रा पर भ्रष्टाचार व अवैध वसूली को लेकर गठित प्रपत्र क का जांच पिछले दो साल से दबा हुआ है. लगभग डेढ़ दो माह पूर्व लखीसराय पहुंचे विधानसभा की जांच कमेटी एवं हाल फिलहाल में सूबे के शिक्षा मंत्री द्वारा भी अनियमितता को लेकर जांच कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिये जाने के बावजूद नतीजा ढाक के तीन पात है. प्रभारी प्रधान सहायक पर लगे आरोप का यह मामला सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना के उपरांत पुन:उजागर हुआ है. जिला शिक्षा विभाग में अनियमितता के कारण पदाधिकारियों की किरकिरी होती रही है.
प्रभारी प्रधान सहायक पंकज मिश्रा पूर्व में बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रतिनियोजित थे. बेगूसराय में सात साल के पदस्थापना काल में इनके ऊपर भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली का आरोप भी लगा. मामले की जांच जिला जन शिकायत पदाधिकार बेगूसराय द्वारा किया गया तो आरोप की पुष्टि हो गयी. फलत: उनका तत्काल प्रभाव से प्रतिनियोजन रद्द कर उनके मूल स्थान राजकीय उच्च विद्यालय खड़गपुर में योगदान कराया गया .
इसके उपरांत आरोपों की गंभीरता को देखते हुए इन्हें निलंबित भी किया गया. निलंबन के बाद गठित प्रपत्र क की जांच के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय को जांच पदाधिकारी एवं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा लखीसराय को संचालन पदाधिकारी बनाया गया. इस संबंध में आरडीडीइ मुंगेर के निर्देश के बावजूद ढ़ाई वर्ष होने को है गठित प्रपत्रक का जांच प्रक्रिया लंबित पड़ा हुआ है, जबकि निलंबन टूटने के पश्चात श्री मिश्रा लखीसराय में स्थापना शाखा के प्रभारी प्रधान बने बैठे हैं. श्री मिश्रा से संबंधित कार्रवाई एवं अन्य मामले की जानकारी जिला मुख्यालय कार्यानंद नगर के निवासी राजकिशोर मधुकर द्वारा आरटीआइ से ली गयी जानकारी पर उजागर हुआ है.
इस संबंध में शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के डीपीओ विजय कुमार मिश्रा बताते हैं कि प्रधान सहायकों की प्रतिनियुक्ति पूरी तरह आरडीडीइ मुंगेर कार्यालय से संपादित की जाती है. प्रधान सहायक पर गठित प्रपत्र क की जांच भी मुंगेर आरडीडीइ कार्यालय से चल रहा है. वहां से कुछ नया निर्देश इन दिनों प्राप्त नहीं हुआ है. वैसे प्रधान सहायक पर भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली के आरोपों को लेकर अनेक तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.