13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल नदी से बेरोक टोक बालू का उठाव

लखीसराय : अवैध बालू उत्खनन कर सरेआम ट्रक एवं ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही है. इसमें जिले के विभिन्न गांव के लोगों के साथ साथ पुलिस की भी मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है. अवैध बालू उत्खनन सबसे अधिक चानन में की जा रही है. दिन के उजाले में भी चानन के गोहरी एवं खुटुकपार […]

लखीसराय : अवैध बालू उत्खनन कर सरेआम ट्रक एवं ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही है. इसमें जिले के विभिन्न गांव के लोगों के साथ साथ पुलिस की भी मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है. अवैध बालू उत्खनन सबसे अधिक चानन में की जा रही है. दिन के उजाले में भी चानन के गोहरी एवं खुटुकपार में ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू की ढुलाई होती है.लोगों के अनुसार यह सब सेटिंग, गेटिंग से किया जा रहा है. बताया जाता है कि टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर एवं सूर्यगढ़ा थाना के रामपुर गांव के बालू माफिया से पुलिस के कई अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध बालू उत्खनन कर ट्रकों से ढुलाई की जाती है.

बालू माफिया के टाउन थाना के अलावे पटना एवं बेगूसराय के कई थानों से मैनेज रहता है. प्रत्येक थाना को प्रति ट्रक 2 से 3 हजार रूपया नजराना के रूप में दिया जाता है.

बोले प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी
प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरूवार को सूर्यगढ़ा थाना के निस्ता गांव में भी छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि जनवरी माह में अवैध बालू के खिलाफ 21 मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही 30 लोगों को जेल भी भेजा गया है. इसके अलावा अवैध बालू लदे 45 वाहनों को जब्त किया गया है.
बोले थानाध्यक्ष
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद दस वाहनों को जब्त किया गया है. इस दौरान बालू माफियाओं द्वारा रोड़ेबाजी की गयी जिसमें सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने गोलीबारी की बात को स्वीकारते हुए कहा कि मामले में लगभग 20 नामजद एवं 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.जब्त वाहनों के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों की छानबीन की जायेगी. पुलिस बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई तेज करेगी. किसी भी सूरते में किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. कानून से बड़ा कोई नहीं होता, सभी दोषी सलाखों के पीछे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें