लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना अंतर्गत बरियारपुर गांव से पुलिस ने लेवी :अवैध राशि: की मांग करने वाले तीन नक्सलियों को आज धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में अजित कुमार दास, सुनील कुमार मंडल और धीरज दास शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया है.अरविंद ठाकुर ने बताया कि इन लोगों पर स्थानीय लोगों से जबरन राशि वसूलने का आरोप है.