बेगूसराय जिला के शाम्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत सरलाही गांव में शराब होने की सूचना पर गयी थी पुलिस
Advertisement
पुलिस को छापेमारी से रोका, थानेदार हुए कैद
बेगूसराय जिला के शाम्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत सरलाही गांव में शराब होने की सूचना पर गयी थी पुलिस गृहस्वामी ने पुलिस की कार्यशैली पर जतायी आपत्ति, थानेदार हुए घर के आंगन में कैद सूर्यगढ़ा : गुरुवार को शाम्हो थाना की पुलिस को छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का विरोध सहना पड़ा. घटना बेगूसराय जिला के शाम्हो […]
गृहस्वामी ने पुलिस की कार्यशैली पर जतायी आपत्ति, थानेदार हुए घर के आंगन में कैद
सूर्यगढ़ा : गुरुवार को शाम्हो थाना की पुलिस को छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का विरोध सहना पड़ा. घटना बेगूसराय जिला के शाम्हो थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सरलाही गांव का है. दरअसल पुलिस को चार कार्टून अवैध शराब लाये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद शाम्हो थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए सरलाही गांव पीएनबी के निकट स्थित नीरज कुमार सिंह के घर पहुंचे. जब तब जयप्रकाश सिंह का पुत्र गृहस्वामी नीरज कुमार सिंह कुछ समझ पाते पुलिस उनके घर में थानाध्यक्ष संतोष कुमार प्रवेश कर छानबीन करने लगे. गृहस्वामी ने पुलिसिया कार्यशैली का कड़ा विरोध किया और घर के मुख्य प्रवेश द्वार के गेट में ताला जड़ दिया.
थानेदार काफी देर तक घर के आंगन में कैद रहे. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें घर के अंदर से ताला खोलकर बाहर निकाला गया. इधर गृहस्वामी का कहना था कि घर में महिलाएं स्नान कर रही थी. ऐसे में पुलिस बिना कोई सूचना दिये घर के अंदर क्यों प्रवेश कर गयी. थानेदारी ने मामले की जानकारी बेगूसराय एसपी को दी. लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर के आदेश के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर रामनिवास, मेदनीचौकी थानाध्यख रंजीत कुमार, पीरीबाजार थानाध्यक्ष रविकांत, माणिकपुर एसएचओ दीपक कुमार, कजरा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी पुलिस बल के साथ सरलाही पहुंचे. पुलिस की छानबीन के बाद शराब की बरामदगी नहीं हुई. गृहस्वामी नीरज कुमार ने बताया कि जमीन की लड़ाई चल रही है. उनके यहां झारखंड से मारुति कार से कुछ रिश्तेदार आये हुए थे. विरोधी पक्ष ने पुलिस को कार से शराब की खेप लाने की गलत व भ्रामक सूचना दी. गृहस्वामी ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी थानेदार विरोधी पक्ष की मदद करते रहे हैं. इधर शाम्हो थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर गृहस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. घंटा भर के नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. अतिरिक्त पुलिस बल के आने तक शाम्हो पुलिस घटनासथल पर ग्रामीणों की भीड़ के आगे बेवश नजर आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement