लखीसराय : प्रखंड समाजवादी चिंतक रहे पूर्व मंत्री कपिलदेव सिंह की 95वीं जयंती बुधवार को बड़हिया स्थित महिला कॉलेज में आयोजित की गयी. जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिन मुल्कों ने शिक्षा को प्राथमिकता दी है, वे तरक्की के मार्ग पर अग्रसारित हुए हैं. कपिलदेव सिंह ने भी
Advertisement
शिक्षा को प्राथमिकता देने वाले मुल्कों ने ही की तरक्की
लखीसराय : प्रखंड समाजवादी चिंतक रहे पूर्व मंत्री कपिलदेव सिंह की 95वीं जयंती बुधवार को बड़हिया स्थित महिला कॉलेज में आयोजित की गयी. जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिन मुल्कों ने शिक्षा को प्राथमिकता दी है, वे तरक्की […]
शिक्षा को प्राथमिकता…
शिक्षा के महत्व को समझा और यही वजह है कि उन्होंने बड़हिया में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिला कॉलेज की स्थापना करने का काम किया़ राज्यपाल ने कहा कि एक लड़का शिक्षित होता है, तो वह स्वयं अच्छा बनता है, लेकिन जब एक लड़की शिक्षित होती है, तो परिवार को शिक्षित करने का काम करती है. इसलिए लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को शिक्षित करने पर अवश्य ध्यान दें. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटी कौनड़ी अपनी उत्तम तालिम के बल पर विदेश सचिव के पद पर पहुंची. इसलिए बेटियों को उत्तम तालिम देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में वे नालंदा विश्वविद्यालय गये थे.
इसमें 29 गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवालों में से 20 लड़कियां व 9 लड़के शामिल थे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के संसद में प्रधानमंत्री ने बजट पेश किया. बजट में सभी चीजों पर कटौती की गयी, लेकिन शिक्षा में कटौती नहीं की गयी. इसपर विपक्ष ने हंगामा किया तो प्रधानमंत्री ने कहा कि घर, भवन, कारखाना पुन: बनाया जा सकता है, लेकिन शिक्षित पीढ़ी समाप्त हो जायेगी, तो वह दोबारा नहीं मिलेगी.
प्रखर समाजवादी नेता कपिलदेव सिंह की 95वीं जयंती में राज्यपाल सहित मंत्रियों ने की शिरकत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement