Advertisement
बिहार : नक्सलियों ने की उपमुखिया की गोली मार हत्या
चानन (लखीसराय) : नक्सलियों ने मंगलवार की देर रात अपने पूर्व सहयोगी रहे प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के उपमुखिया 32 वर्षीय वीरेंद्र कोड़ा को घर से अगवा करने बाद हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया है. मंगलवार की संध्या मननपुर बाजार संध्या सात बजे बाइक से अपने गांव कछुआ कोड़ासी जा रहे उपमुखिया वीरेंद्र […]
चानन (लखीसराय) : नक्सलियों ने मंगलवार की देर रात अपने पूर्व सहयोगी रहे प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के उपमुखिया 32 वर्षीय वीरेंद्र कोड़ा को घर से अगवा करने बाद हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया है.
मंगलवार की संध्या मननपुर बाजार संध्या सात बजे बाइक से अपने गांव कछुआ कोड़ासी जा रहे उपमुखिया वीरेंद्र कोड़ा को रास्ते में जानकीडीह बेलदरिया गांव के पास दो नक्सली उनकी बाइक को रुकवा कर सवार हो गये व उनके साथ उपमुखिया के घर पहुंचे, जहां पहले से पुलिस की वर्दी में मौजूद आधा दर्जन महिला व पुरुष नक्सली उनका इंतजार कर रहे थे.
वीरेंद्र के घर पहुंचने से पूर्व वहां मौजूद नक्सलियों ने वीरेंद्र के पिता व भाई को अपने कब्जे में कर रखा था. वीरेंद्र के घर पहुंचने पर उसे विश्वास में लेते हुए घर से रोटी लेकर अपने साथ लेते चले गये व उसकी हत्या करने के बाद उसे कछुआ कोड़ासी व महजनवा के बीच दलदलिया मैदान में फेंक दिया.
बुधवार को परिजनों द्वारा वीरेंद्र की खोजबीन किये जाने के बाद उसका शव दलदलिया मैदान में खून से सना पाया गया़ नक्सलियों ने उपमुखिया को छह से सात गोलियां मारी थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पिता रामदेव कोड़ा मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. वहीं वीरेंद्र कुछ वर्ष पूर्व नक्सली संगठन से कुछ समय के लिए जुड़ा था़ बाद में वह राजनीति में रुचि लेने लगा और नक्सलियों से नाता तोड़ लिया था. वह उपमुखिया बनने के बाद अपने घर कछुआ कोड़ासी में नहीं रह रहा था.
नक्सलियों के सफाये तक जारी रहेगा ऑपरेशन ग्रीन हंट, एएसपी से स्पष्टीकरण
पटना : सूबे में नक्सलियों का सफाया होने तक ऑपरेशन ग्रीन हंट जारी रहेगा. मुंगेर के मसूदन रेलवे स्टेशन की घटना का जवाब नक्सलियों को सख्ती से दिया जायेगा. नक्सली हमले के मामले में जमुई के एसएसपी (अभियान) से स्पष्टीकरण पूछा गया है. लापरवाही बरतने और कार्रवाई में देरी होने को लेकर उनसे जवाब मांगा गया है. इस मामले में एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने कहा कि राज्य में सीआरपीएफ के कोबरा और एसटीएफ समेत राज्य पुलिस के सहयोग से नक्सलियों के खिलाफ जो संयुक्त अभियान चल रहा है, उसे और तेज किया जायेगा.
नक्सलियों की किसी तरह की गतिविधि का मुंह तोड़ जवाब पुलिस की तरफ से दिया जायेगा. पुलिस की दबीश का ही नतीजा है कि रेलवे कर्मियों को मुक्त कराया जा सका है. पूरे इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का आदेश सभी संबंधित जिलों को दे दिया गया है. नक्सलियों के सफाया होने तक निरंतर ऑपरेशन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement