लखीसराय: पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को चितरंजन आश्रम में एक कार्यक्रम कर शताब्दी के रूप में धूमधाम से मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया. कार्यक्रम में निगरानी प्रभारी सह पर्यवेक्षक डॉ विनय कुमार विद्यार्थी एवं पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर प्रभारी डॉ श्री कुमार , उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार एवं जिला सेवादल संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने स्वतंत्रता सेनानी अन्नपूर्णा देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, उसके अलावा पत्रकार को माला एवं गमछा देकर सम्मानित किया.
श्रीमती गांधी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमती के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर कहा कि देश के विकास के लिये संघर्षशील महिला थी. उन्होंने अपने शासन में 14 बैंक को राष्ट्रीकृत कर इतिहास रच दिया. 1971 में अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर आक्रमण कर उसको टुकड़ा कर बांगला देश का निर्माण कराया. इसलिए उन्हें आयरन महिला के नाम से लोग पुकराने लगे. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी भी दुर्गा रूप एवं अंतरराष्ट्रीय नेता मानते थे. वे देश के लिये बलिदान दे दी. सभी ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर सुविंद कुमार, मनोरंजन उर्फ पप्पू जी ,मधेश्वर प्रसाद सिंह, रामविलास चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद यादव, चुन्नु सिंह, खुर्शीद आलम, नजमुल हसन, प्रेम कुमार सिन्हा, प्रमोद गांधी, कौशल सिंह, निशांत पासवान , महेंद्र प्रसाद यादव, अर्जुन सिंह, राजेश्वरी सिंह, नरेश प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.