11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट व फायरिंग, नौ पर प्राथमिकी

सूर्यपुरा पंचायत के खालिफपुर की घटना एक पक्ष ने दो राउंड फायरिंग कर लूटपाट का लगाया आरोप दोनों ओर से नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा पंचायत अंतर्गत खालिफपुर गांव में बुधवार को पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मामले को लेकर दोनों […]

सूर्यपुरा पंचायत के खालिफपुर की घटना

एक पक्ष ने दो राउंड फायरिंग कर लूटपाट का लगाया आरोप
दोनों ओर से नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा पंचायत अंतर्गत खालिफपुर गांव में बुधवार को पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक महिला सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के खालिफपुर निवासीस्व रामशंकर प्रसाद सिन्हा के पुत्र गिरीश कुमार सिन्हा के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 220/17 के तहत परमेश्वर महतो के तीन पुत्रों गोपाल महतो, अनिल महतो एवं सोहन महतो के अलावा परमेश्वर महतो की पत्नी नुनूवती देवी व गोपाल महतो के पुत्र महेश महतो सहित पांच लोग एवं 10-15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है
प्राथमिकी के मुताबिक बुधवार की शाम साढ़े छह बजे उक्त सभी लोग प्राण घातक हरवै हथियार से लैस होकर गिरीश कुमार सिन्हा के घर में प्रवेश कर गये और मारपीट की. जान मारने की नियत से रॉउ आदि से सिर पर प्रहार किया व मॉस्केट से दो-तीन फायर किया. उक्त लोगों ने गिरीश सिन्हा के गले से डेढ़ भर वजन का सोने की सिकरी व उनके भाई के पैकेट से 45 हजार रुपये की छिनतई कर ली. घटना का कारण पूर्व में रंगदारी की मांग किये की बात कही गयी है. पूर्व में भी जान मारने की नियत से फायरिंग किया गया जिसे लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 143/17 के तहत मामला दर्ज है. इधर दूसरे पक्ष के नुनूवती देवी के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 221/17 के तहत चार लोगों गिरीश सिन्हा, अश्विनी सिन्हा, विजय सिन्हा एवं अजय सिन्हा सभी पिता स्व रामशंकर शर्मा, ग्राम खालिफपुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के मुताबिक थाना नंबर 23 सुंदरपुर मौजे खातियानी रैयत जमीन जमीन पर घास काटने के क्रम में उक्त लोगों ने नुनूवती देवी के साथ मारपीट की. सोहन महतो के साथ भी मारपीट की गयी. गोली फायरिंग की कोशिश की गयी. असफल रहने पर लाठी से प्रहार कर सिर फोड़ दिया. इधर पुलिस ने मामले में सोहन महतो पिता परमेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें