सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधियों के लिए छापेमारी की कही जा रही बात
Advertisement
अक्तूबर में चार की हत्या, कोई गिरफ्तारी नहीं
सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधियों के लिए छापेमारी की कही जा रही बात परिजन न्याय की मिलने की जोह रहे बाट लखीसराय : जिले में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. अधिकांश घटनाओं में शामिल अपराधी के पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहने की वजह से लोगों में जेहन […]
परिजन न्याय की मिलने की जोह रहे बाट
लखीसराय : जिले में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. अधिकांश घटनाओं में शामिल अपराधी के पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहने की वजह से लोगों में जेहन में पुलिसिया कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगा है. सिर्फ अक्तूबर महीने में हुई आपराधिक घटनाओं की बात करें तो इस महीने अब तक चार लोगों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया है़
इन चारों मामलों में पुलिस सिर्फ प्राथमिकी ही दर्ज कर सकी है़ किसी भी मामले में पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके हैं. जिस वजह से न सिर्फ पीड़ित परिवार डर के साये में जी रहा बल्कि आम लोग भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार उर्फ चिक्कू सिंह ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर समाप्त हो गया है़ अपराधी बेखौफ अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूक दर्शन बनी बैठी है़ उन्होंने पुलिस अधीक्षक से हत्याकांडों में शामिल अपराधियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करा पुलिस पर से लोगों के उठ रहे विश्वास को पुन: बहाल कराने की मांग की.
क्या कहते हैं अधिकारी
हत्या में नामजद फरार चल रहे हैं. पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है़ पीरीबाजार थाना क्षेत्र में शिक्षक हत्याकांड व कवैया थाना क्षेत्र के वृद्ध महिला हत्याकांड में पुलिस मोबाइल के माध्यम से हत्यारों का पता लगाने में जुटी है़ जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
अरविंद ठाकुर, एसपी, लखीसराय
अक्तूबर महीने में हुई हत्याएं
10 अक्तूबर : कजरा थाना क्षेत्र के बसुहार निवासी प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या
11 अक्तूबर : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित पुल पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या
14 अक्तूबर : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कोठिया बहियार में शिक्षक प्रवीण कुमार की गोली मारकर हत्या
26 अक्तूबर : कवैया थाना क्षेत्र के गोसांय टोला में 60 वर्षीय वृद्धा गिरजा देवी की गला रेतकर हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement