13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रवक्ता ने सुनीं टाल के सैकड़ों किसानों की समस्याएं

बड़हिया नगर पंचायत में जिला परिषद के निरीक्षण भवन में की बातचीत लखीसराय : प्रदेश जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार बड़हिया टाल के किसानों की समस्या सुनने के लिये बड़हिया पहुंचे. बुधवार को जिले के बड़हिया नगर पंचायत में जिला परिषद के निरीक्षण भवन में प्रदेश जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद […]

बड़हिया नगर पंचायत में जिला परिषद के निरीक्षण भवन में की बातचीत

लखीसराय : प्रदेश जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार बड़हिया टाल के किसानों की समस्या सुनने के लिये बड़हिया पहुंचे. बुधवार को जिले के बड़हिया नगर पंचायत में जिला परिषद के निरीक्षण भवन में प्रदेश जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद श्री कुमार ने टाल विकास समिति के सदस्य एवं किसानों का टाल में हो रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली.
किसानों ने टाल के दर्जनों समस्याओं को उनके समक्ष रखी. जिसमें प्रमुख जल प्रबंधन के साथ उत्पादक पूंजी से कम पैदावार और अनाज की कीमत काफी कम मिलना बताया गया. जिससे किसान की हालत खराब हो रही है. विधान पार्षद ने किसानों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के समक्ष उन लोगों की समस्या को रख कर बड़हिया में रबी फसल केंद्र खोलने का प्रयास किया जायेगा. जल प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवंबर में बालगुदर के पास हरुहर नदी में स्लूइस गेट निर्माण का आधार शिला रखेंगे. बताते चलें कि बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने टाल विकास समिति के मांग पर जल प्रबंधन समस्या को दूर करने के लिये टाल एवं हरूहर नदी की खुदाई करवाया.
साथ ही 110 करोड़ की लागत से हरुहर नदी में बालगुदर के समीप एंटी फ‍्लड स्लूइस गेट का निर्माण की मंजूरी दी . यह स्लूइस गेट लग जाने से जब चाहे टाल के पानी का निकास गंगा में किया जा सकेगा या फिर जब जरूरत होगी तो टाल में पानी छोड़ा जा सकेगा. इसकी मांग किसान वर्षो से कर रहे थे. मौके पर टाल विकास समिति के संयोजक श्याम नंदन सिंह, संजीव कुमार , रामनारायण सिंह, सुजीत कुमार, अनीष कुमार, बासुकीनाथ सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें