13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों की सफाई को ले स्वयं सेवियों ने उठाया है बीड़ा

अपने पैसे खर्च कर ये लोग कर रहे घाटों को दुरुस्त लखीसराय : किऊल नदी के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर स्वयं सेवी संस्था ने बीड़ा उठाया है. जबकि नगर एवं जिला प्रशासन द्वारा घाटों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को […]

अपने पैसे खर्च कर ये लोग कर रहे घाटों को दुरुस्त

लखीसराय : किऊल नदी के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर स्वयं सेवी संस्था ने बीड़ा उठाया है. जबकि नगर एवं जिला प्रशासन द्वारा घाटों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को घाट पर सुविधा उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया जा रहा है.
जबकि विद्यापीठ चौक के महावीर दुर्गा समिति, प्रखंड कार्यालय के समीप वीर हनुमान छठ पूजा समिति, गढ़ी विशनपुर के वीर कुंवर सिंह छठ पूजा समिति एवं महावीर घाट व चंपालाल घाट सहित शहरी एवं ग्रामीण इलाके के किऊल नदी के विभिन्न घाट की साफ सफाई एवं व्रतियों के विभिन्न सुविधाओं स्वयंसेवी संस्था एवं समिति द्वारा कराया जा रहा है. वीर कुंवर सिंह छठ पूजा समिति के रणवीर कुमार सिंह, मोहन कुमार,
विकास कुमार सहित कई स्वयं सेवी संस्था एवं समिति के लोगों ने बताया कि नगर एवं जिला प्रशासन के द्वारा साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. इस बार हाल ही के दिनों में हुई बारिश के कारण नदी के रास्ता एवं घाट पर कीचड़ भर चुका है. जिसे विभिन्न समिति एवं स्वयं सेवी संस्था द्वारा चंदा एवं स्वयं के खर्चे से जेसीबी मशीन द्वारा ठीक कराया जा रहा है. इधर, नदी के दूसरे तट पर अवस्थित घाटों की साफ सफाई खगौर एवं चानन के गोड‍्डी के श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है. वहीं किऊल रेलवे पुल के दोनों साइड के घाटों की साफ सफाई को लेकर लोजपा के नेताओं द्वारा कार्य किया जा रहा है. वृंदावन के समीप विधायक प्रहृलाद यादव के द्वारा घाटों की साफ सफाई की जा रही है.
बोले अधिकारी . नगर परिषद के प्रभारी नगर प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले घाट की साफ सफाई को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मुआयना किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा घाटों की साफ सफाई के लिये जेसीबी मशीन एवं दो-दो सफाई कर्मी प्रत्येक घाटों पर लगाया गया है. पर्व से पूर्व ही साफ सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें