11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय पर ट्रक जलाने व लेवी मांगने का है आरोप

लखीसराय : संजय की गिरफ्तारी के बाद कवैया थाना में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने कहा कि संजय कोड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लेवी वसूलने का काम करता है़ विगत अप्रैल महीने में चानन थाना क्षेत्र के गंगटिया घाट पर बालू उठाव के दौरान पांच ट्रक एवं ट्रैक्टर जलाने व एक जेसीबी […]

लखीसराय : संजय की गिरफ्तारी के बाद कवैया थाना में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने कहा कि संजय कोड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लेवी वसूलने का काम करता है़ विगत अप्रैल महीने में चानन थाना क्षेत्र के गंगटिया घाट पर बालू उठाव के दौरान पांच ट्रक एवं ट्रैक्टर जलाने व एक जेसीबी चालक की गोली मारकर हत्या कर देने मामले में भी संजय आरोपी है. उन्होंने बताया कि नक्सली संजय के पास से पुलिस को किसी भी तरह का कोई हथियार नहीं बरामद हुआ.
संजय के व्यवसाय को बढ़ता देख कुछ लोगों ने उसे फंसा दिया
चानन : नक्सली होने के आरोप में गिरफ्तार संजय कोड़ा पिछले कुछ दिनों पहले वह जमीन बेचकर एक अन्य साथी के सहयोग से पुरानी ट्रैक्टर खरीदी थी, उसके बाद एक नयी ट्रैक्टर खरीदा जिससे वह पहाड़ों एवं नदी से बालू का कारोबार करता था.
संजय कोड़ा एवं उसकी पत्नी मंती देवी ने बताया कि जबसे एक गाड़ी से दो गाड़ी हुआ तब से कुछ लोग उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गये. जिसके कारण एक-दो बार चानन पुलिस से मिलकर उनकी गाड़ी को पकड़वा भी दिया गया था. उन्होंने बताया कि उसके पति को इसलिए नक्सली कहते हैं कि वे लोग जंगल में रहते हैं, उनके पति को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
संजय को साजिश के तहत फंसाया गया: अनुरागी
संजय कोड़ा की गिरफ्तारी को लेकर अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण सभा के राष्ट्रीय पार्षद सदस्य संजय कुमार अनुरागी ने कहा कि संजय कोड़ा को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गंगाटिया घाट पर हुए आगजनी तथा हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है, पुलिस तथा पुलिस दलालों का यह काम है.
अनुरागी ने कहा कि आये दिन पुलिस के द्वारा जंगलों में रहने वाले गरीब-गुरवा आदिवासियों को बेवजह फंसाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ स्थानीय लोगों के इशारे पर आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें