खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिया सख्ती बरतने का निर्देश
Advertisement
किसी भी सूरत में नहीं होगा अवैध बालू उत्खनन
खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिया सख्ती बरतने का निर्देश लखीसराय : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता एवं एसपी अरविंद ठाकुर की उपस्थिति में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई. ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े किऊल नदी के विभिन्न बालू घाट से हो रहे […]
लखीसराय : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता एवं एसपी अरविंद ठाकुर की उपस्थिति में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई. ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े किऊल नदी के विभिन्न बालू घाट से हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाये जाने को लेकर पिछले बैठक में लिये गये प्रस्ताव के तहत पांच बालू निकासी वाले पथों पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है.
डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट को अपनी उपस्थिति को सार्थक बनाये जाने का निर्देश देते हुए रात्रि 9 बजे से सुबह पांच बजे तक अपने अपने पथों पर पैनी नजर रखने को कहा है. जिसमें किऊल-गढ़ी विशनपुर पथ, विद्यापीठ चौक, चानन को जोड़ती सड़क मानो, रामपुर, दैताबांध रोड, चानन से तेतरहट संपर्क पथ पर इन मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोमवार की रात इन पथों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की जांच में एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह एवं जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा निर्धारित स्थलों का मुआयना किया गया.
जिसमें मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त सूर्यगढ़ा बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर द्वारा बालू लदे एक ट्रैक्टर को हिरासत में लिये जाने पर चालक एवं वाहन मालिक दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घुस कर अगर कार्रवाई को लेकर परेशानी है तो निकासी के सभी मार्गो पर सख्त वाहन चेकिंग रात्रि में भी जारी रखा जाये. इन मार्गो पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को लेकर आने वाली खर्च को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया.
राशि की उपलब्धता के मुताबिक विभाग को इसके लिये एक दो दिन में चयन कर लिया जायेगा. इन जगहों पर नियुक्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को लेकर प्लास्टिक के कनात वाली अस्थायी पोस्ट भी बनाये जाने को लेकर प्रस्ताव लिया गया. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, वन विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी संजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement