मेदनीचौकी : गुरुवार को ग्राम पंचायत के टाल बंशीपुर व बाकरचक गांवों के वार्ड नंबर चार व छह में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत गलियों की सफाई की गयी. प्रधानमंत्री आवास सहायक निर्मल निवेदन, वार्ड सदस्य आभा कुमारी व पिंकी कुमारी की देखरेख में उप सरपंच राजेश कुमार रौशन, उपमुखिया उषा देवी, जीविका दीदी रेणु देवी, स्मिता सिन्हा, बेबी देवी, तेतरी देवी, अनीता देवी, विमला देवी, रानी देवी, वंदना देवी आदि द्वारा झाड़ू से जहां-तहां जमा कचरे के ढ़ेर को हटाया गया.
कूड़ा कर्कट को साफ किया गया. नालियों की उड़ाही की गयी. दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं द्वारा बच्चों का वजन लेकर कमजोर बच्चों को चिन्हि्त किया गया है. बच्चों को रात में जगकर बार-बार मां का दूध पिलाने का निर्देश दिया गया.