शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किया गया अभिनंदन सह सम्मान समारोह
Advertisement
शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता हैं: डीइओ
शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किया गया अभिनंदन सह सम्मान समारोह हलसी : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभा भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना देवी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश पासवान का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजय राम ने की जबकि मंच संचालन बिहार पंचायत […]
हलसी : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभा भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना देवी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश पासवान का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजय राम ने की जबकि मंच संचालन बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि विपिन बिहारी भारती ने किया. सम्मारोह में डीपीइओ लेखा एवं योजना परशुराम सिंह के अलावे बीआरइपी अजय कुमार, सीआरसीसी प्रमोद कुमार, मो शब्बीर अहमद, नंदकिशोर कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ लालमणि,कुमारी भारती एवं रूविता पांडेय के स्वागत गान से किया गया. समारोह को संबोधित करते डीइओ ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता हैं,
वे समस्याग्रसित हो, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. खासकर जिले में बंद एमडीएम को अविलंब चालू करने की अपील करते हुए कहा कि इससे संबंधित समस्याओं का निराकरण के लिए आप दो-तीन प्रतिनिधि जिला शिक्षा कार्यालय में आयें, वहां आपकी समस्या को निदान किया जायेगा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते डीपीओ स्थापना एवं एसएसए ने कहा कि हलसी में शिक्षकों की संस्कृति एवं कार्य पद्धति लुभावना एवं प्रशंसनीय है. हमलोग इसके पूर्व भी निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह के समय इसी आंबेडकर सभवन में सम्मान समारोह में शिरकत किये थे. जिससे जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारी, प्राचार्य सहित अन्य मौजूद थे. वहीं डीपीओ प्रेमरंजन पटेल ने भी अर्द्धनिर्मित कस्तुरबा गांधी विद्यालय कैंदी के कार्य को पूरा करने में शिक्षकों एवं प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की. जबकि डीपीओ रमेश पासवान ने शिक्षक व अभिभावक की संगोष्ठी करने एवं बच्चों का मासिक मूल्यांकन लेने पर जोर दिया. यह कार्यक्रम का आयोजन बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित किया गया था. इस अवसर पर कुमार जयंत नारायण, मनोज कुमार पांडेय, पुरुषोत्तम कुमार, आनंदी प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, रंजन यादव, मनोज कुमार, विभा कुमारी, कुमारी गूंजन, रीना देवी, सविता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement