19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट टॉपर आशीष कुमार को लायंस क्लब ने किया सम्मानित

लखीसराय : बुधवार की देर शाम अशोक धाम मंदिर परिसर में आयोजित लायंस क्लब के स्थापना दिवस समारोह के दौरान बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मे स्टेट टॉ‍पर लखीसराय के आशीष कुमार को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम सुनील कुमार एवं लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के नव निर्वाचित […]

लखीसराय : बुधवार की देर शाम अशोक धाम मंदिर परिसर में आयोजित लायंस क्लब के स्थापना दिवस समारोह के दौरान बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मे स्टेट टॉ‍पर लखीसराय के आशीष कुमार को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम सुनील कुमार एवं लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ कुमार अमित द्वारा अंग वस्त्र एवं क्लब का मोमेंटो देकर स्टेट टॉपर को सम्मान प्रदान किया.
डीएम ने कहा कि यह सिर्फ आशीष का नहीं लखीसराय जिला के लिये गौरव की बात है. जिले के चानन प्रखंड के प्लस टू राजकीय संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर से 12 वीं की परीक्षा देने वाला आशीष 418 अंक लाकर जिला टॉपर बना था. वह स्टेट लेवल पर 11 वें नंबर पर था. पीएचईडी कार्यालय लखीसराय के समीप के निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय खगौर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय जखराज स्थान की शिक्षिका मंजू कमार का पुत्र है आशीष.
लायंस क्लब द्वारा दिये गये इस सम्मान के दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा , वरीय सदस्य श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, राजेंद्र सिंघानियां , सीताराम सिंह, प्रो मनोरंजन कुमार पप्पू, अमित कुमार सिन्हा के अलावे नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान आदि द्वारा भी आशीष को बधाई दे प्रोत्साहित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें