चानन : गुरुवार को रेल चक्का जाम को लेकर रेल पुलिस तथा स्थानीय पुलिस मननपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजे से ही पूरे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस थे ताकि किसी भी ट्रेन को बाधित नहीं किया जा सके़ आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त धर्मराज राम ने बताया कि उन्होंने जाम करने वालों को पहले समझा दिया था कि वे लोग चाहे जो काम करें लेकिन ट्रेनों के आवागमन व रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
अगर रेल संपत्ति को नुकसान हुआ तो सख्त कार्रवाई करने से रेल पुलिस पीछे नहीं हटेगी़ वहीं मुखिया संघ के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने कार्यक्रम को अंजाम देते हुए जल्द ही रेलवे ट्रैक को खाली भी कर दिया़ मौके पर आरपीएफ के झाझा के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, आरपीएफ किऊल के निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता, जमुई जीआरी प्रभारी भगवान सिंह, झाझा के आरपीएफ प्रभारी हरेराम शर्मा, रेल खुफिया विभाग के अधिकारी पवन तिवारी, सुबोध कुमार सहित काफी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी जवान तैनात थे़