लापरवाही. टोका का तार छिल जाने से करंट होता है प्रवाहित
Advertisement
गली में पोल नहीं, टोका फंसा घर में जला रहे बल्ब
लापरवाही. टोका का तार छिल जाने से करंट होता है प्रवाहित लखीसराय : शहर में विद्युत विभाग के द्वारा कनेक्शन लेने से लेकर विद्युत वितरण करने तक कई प्रकार की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी भी आबादी बढ़ने के बाद मुख्य सड़क को छोड़ कर गलियों में विभाग के द्वारा समुचित […]
लखीसराय : शहर में विद्युत विभाग के द्वारा कनेक्शन लेने से लेकर विद्युत वितरण करने तक कई प्रकार की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी भी आबादी बढ़ने के बाद मुख्य सड़क को छोड़ कर गलियों में विभाग के द्वारा समुचित विद्युत पोल की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जिस कारण मुख्य सड़क से अंदर गली में निवास करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा टोका फंसा कर विद्युत तार घर तक ले जाया गया है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
विद्युत उपभोक्ता इसके लिये विभाग को दोषी ठहराते हुए बताते हैं कि गलियों में विद्युत कनेक्शन तो दे दिया गया, लेकिन तार घरों तक ले जाने के लिये पोल नहीं गाड़ा गया. जिससे उपभोक्ता अपने निकटतम पोल से विद्युत कनेक्शन को घर तक ले गये हैं. लेकिन इन उपभोक्ताओं द्वारा ऐसे पोल से बिजली के तारों का गुच्छा बना कर अपने-अपने घरों में विद्युत ले जाने के दौरान कई तार कहीं से भी कट छिल जाने के कारण पोल में विद्युत करंट प्रवाहित होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. शहर के कई स्थानों पर लगे विद्युत पोल पर इस प्रकार के तारों का गुच्छा देखने को आसानी से मिल जाता है.
विभाग ने सुधारने की नहीं की है अब पहल
बोले अधिकारी
विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गलियों में पोल गाड़ने का कार्य एजेंसी के द्वारा किया जायेगा. पोल में करंट प्रवाहित होने की घटना पर जानकारी मिलते ही कार्य किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement