13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी देख शौचालय जाने में सैकड़ों बार सोचते हैं लोग

किउल स्टेशन. शिकायत के बावजूद नहीं होती साफ-सफाई लखीसराय : एक तरफ केंद्र सरकार की ओर से देश में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है तो वहीं केंद्र के ही विभाग रेलवे सफाई अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है़ जिले के महत्वपूर्ण स्टेशन किऊल जहां चारों दिशाओं से यात्री पहुंची ट्रेन बदलने के […]

किउल स्टेशन. शिकायत के बावजूद नहीं होती साफ-सफाई

लखीसराय : एक तरफ केंद्र सरकार की ओर से देश में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है तो वहीं केंद्र के ही विभाग रेलवे सफाई अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है़ जिले के महत्वपूर्ण स्टेशन किऊल जहां चारों दिशाओं से यात्री पहुंची ट्रेन बदलने के लिए कुछ वक्त गुजारते हैं वहां इन दिनों स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है़ स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर गंदगी की स्थिति हो या फिर प्लेटफाॅर्म की चारों ओर गंदगी का अंबार दिखाई देता है़ स्टेशन पर स्थिति यूरिनल की स्थिति तो और भी दयनीय दिखाई पड़ती है, जिसमें जाने से पहले लोगों को अनेकों बार सोंचना पड़ता है़
इतना ही नहीं स्टेशन पर मौजूद प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय की स्थिति तो और भी दयनीय है़ शनिवार की सुबह जब स्टेशन का जायजा लिया गया तो प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में यात्रियों ने उसके शौचालय व बाथरूम की दयनीय स्थिति की शिकायत की़ यात्रियों ने बताया कि इसको लेकर शिकायत करने पर भी सफाई नहीं हुई,
जिससे उनलोगों के साथ की महिलाओं को भी स्टेशन से बाहर एक शौचालय में जाकर अपना नित्य िक्रया करना पड़ा. स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार की रात नौ बजे स्टेशन पर मौजूद गंदगी को लेकर एक यात्री द्वारा रेल मंत्रालय में ट्वीट भी किया गया था़ किउल जंकशन पर पदस्थापित स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश झा ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई होती है़ वैसे उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में गार्ड के नहीं रहने से अनाधिकृत लोग भी उसमें प्रवेश कर गंदगी फैला देते हैं.
शौचालय के लिए जाना पड़ा बाहर
प्रतीक्षायल में मौजूद यात्री सुलतानगंज निवासी विक्रांत कुमार ने बताया कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुलतानगंज स्टेशन से फरक्का एक्सप्रेस से रात के दो बजे किउल पहुंचे हैं. जहां से उन्हें हिमगिरी एक्सप्रेस से जम्मु जाना है़ उन्होंने बताया कि किऊल पहुंचने के बाद वे लोग विश्राम के लिए प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में पहुंचे़ रात में ही उनकी साथ की महिलाओं ने शौचालय जाना चाहा तो शौचालय में गंदगी का अंबार पड़ा था़ इस संबंध में उन्होंने सहायक स्टेशन मास्टर के पास इस संबंध में शिकायत की लेकिन इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं हुई़ मजबूरन सुबह होने पर स्टेशन के बाहर स्थित शौचालय में जाकर अपने नित्यक्रम से निवृत होना पड़ा. वहीं पतरातु से जमालपुर जाने के क्रम में किऊल पहुंचे एक रेलवे गार्ड जर्नादन प्रसाद के परिवार के सदस्यों को भी इन्हीं समस्याओं से दो चार होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें