तैयारी पूरी. कड़ी होगी सुरक्षा, पूरे समाहरणालय परिसर की रहेगी घेराबंदी
Advertisement
ताज किसके सिर, फैसला आज
तैयारी पूरी. कड़ी होगी सुरक्षा, पूरे समाहरणालय परिसर की रहेगी घेराबंदी लखीसराय नप व बड़हिया नपं के मुख्य व उपमुख्य पार्षद कौन होंगे. इसका फैसला शुक्रवार को हो जायेगा. चुनाव के दाैरान प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. सात स्थानों पर ड्रॉप गेट बना पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की […]
लखीसराय नप व बड़हिया नपं के मुख्य व उपमुख्य पार्षद कौन होंगे. इसका फैसला शुक्रवार को हो जायेगा. चुनाव के दाैरान प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. सात स्थानों पर ड्रॉप गेट बना पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
लखीसराय : नप व नपं के शुक्रवार को होने वाले मुख्य एवं उप मुख्य पार्षद चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. लखीसराय व बड़हिया में चुनाव को लेकर एसडीओ डॉ शैलजा द्वारा धारा 144 लागू कर दी गयी है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुनील कुमार व एसपी अशोक कुमार ने इस संबंध में संयुक्त निर्देश पत्र जारी किया है. लखीसराय के जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में तो बड़हिया का चुनाव डीआरडीए सभाकक्ष में होना है. दोनों जगहों नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण कराये जाने के बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होगी. बड़हिया के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तो लखीसराय के लिए अपराह्न 12 बजे का समय निर्धारित है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिला समाहरणालय की घेराबंदी को लेकर सात जगह दंडाधिकारी के साथ एक-एक पुलिस दारोगा के साथ सैप एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
मतगणना की तरह ही इस चुनाव के दौरान भी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. वार्ड पार्षदों के वाहनों को भी जमुई मोड़ पर ही पार्क करने की व्यवस्था है. जमुई मोड़ मुख्य द्वार पर तैनात दंडाधिकारी बीडीओ लखीसराय मंजुल मनोहर मधुप के साथ वीरुपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह पांच सैप जवान एवं पुलिस बल के साथ वाहन के अंदर प्रवेश को नियंत्रित करेंगे. पुराने समाहरणालय गेट पर सीओ चानन जयप्रकाश एवं रामगढ़ चौक थाना के दारोगा रामबालक पासवान के साथ वार्ड पार्षदों का प्रमाण पत्र देख अंदर जाने देंगे. डीआरडीए के समक्ष सूर्यगढ़ा सीओ प्रेम कुमार माणिकपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सैप जवान के साथ सभा कक्ष में प्रवेश नियंत्रण का कार्य देखेंगे.
समाहरणालय पश्चिमी गेट पर पीएचइडी के सहायक अभियंता पवन कुमार तो उत्तरी गेट पर सीओ रामगढ़ चौक विजय शंकर पांडा लाठी बल के साथ तैनात किये गये हैं. पुराना अनुमंडल कार्यालय के समीप तैनात दंडाधिकारी सीओ पिपरिया आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं सैप जवान के साथ पार्षदों का प्रमाण पत्र देख बैरियर से अंदर जाने देंगे. मंत्रणा कक्ष पर बीडीओ रामगढ़ चौक, विजय कुमार सिंह दंडाधिकारी , एससी एसटी थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल की मदद से सभाकक्ष में प्रवेश पर नियंत्रण काे देखेंगे. कर्मियों को पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश मिलेगा, जबकि अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
सात ड्रॉप गेट बनाये गये: सिकंदरा व जमुई मोड़ में, समाहरणालय के मुख्य द्वार पर, पुराने अनुमंडल कार्यालय, पुराने समाहरणालय के पास, मंदिर के पास, समाहरणालय के पश्चिमी द्वार पर ड्रॉप गेट का निर्माण कराया गया है. इसके अतिरिक्त पेयजल के लिए पानी का टैंकर, अग्निशमन वाहन भी रहेंगे. प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी, कर्मचारी के वाहन को छोड़ अन्य लोगों के वाहन का प्रवेश जिला समाहरणालय में वर्जित रहेगा. एसडीओ डॉ शैलजा एवं एसडीपीओ पंकज कुमार को पूरे समाहरणालय कैंपस में विधि व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. शहर की विधि व्यवस्था की भी जिम्मेवारी दी गयी है.
बदले गये सहायक पदाधिकारी: लखीसराय नगर परिषद के मुख्य व उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त एडीएम किशोरी चौधरी के सहयोग को लेकर तैनात सहायक पदाधिकारी बीडीओ चानन राकेश कुमार की प्रतिनियुक्ति रद्द कर इनके जगह रामगढ़ चौक बीडीओ विजय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्हें मंत्रणा कक्ष के समक्ष भी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement