20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बाहर निकली आधी आबादी, तो वोटों की हुई बारिश

घर की दहलीज से बाहर निकली आधी आबादी, तो वोटों की हुई बारिश

विशनपुर. राजनीतिक दलों ने टिकट देने में इस बार भी महिलाओं को दरकिनार किया. इसके बावजूद आधी आबादी ने अपने मताधिकार का जमकर इस्तेमाल किया. पुरुषों की कतार पर महिलाओं की कतार भारी पड़ी. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कतार में लगी. महिलाओं में गजब का उत्साह था. चेहरे पर सुकून का भाव और आंखों में चमक थी. आज उन्हे चूल्हे-चौके की फिक्र नहीं थी, बस चिंता थी तो अपने मताधिकार की. लोकतंत्र के महापर्व में न सिर्फ बेटियां बल्कि बहुओं ने भी बढ-चढ़कर भाग लिया. युवतियों में भी गजब का उत्साह दिखा. पहली बार मतदान करने वाली युवतियों का उत्साह देखने लायक था. मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लाइन पुरुषों की अपेक्षा बड़ी थी. मतदान के प्रति आधी आबादी निर्धारित समय से पहले सुबह 06 बजे से ही लाइन में लग गयीं. तो कुछ बूथों पर दोपहर बाद महिलाओं की भीड़ उमड़ी. इस बार आधी आबादी की बड़ी भागीदारी दिखी.

संख्या बल में पुरुष ज्यादा, वोटिंग में महिलाएं भारी

लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी व नुमाइंदों के चुनने में किशनगंज की महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग हैं. आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं कि चुनाव में उनका मतदान प्रतिशत अपनी जनसंख्या के अनुरूप पुरुषों से कम नहीं रहा है. चाहे लोकसभा का चुनाव हो, अथवा विधानसभा का चुनाव, या फिर पंचायत चुनाव. यहां प्रत्येक चुनाव में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में जमकर मतदान किया है. वैसे जिले के कुल मतदाताओं की संख्या देखें, तो यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम है. बावजूद इसके एक के बाद एक चुनाव के बाद महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुष मतदाता की अपेक्षा काफी हद तक सुधरा है. आंकड़े इस बात के गवाह हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी यहां वोटिंग का ट्रेंड बदला है. यहां पुरुष मतदाताओं के मुकाबले में लोकतंत्र को मजबूत करने लिए महिलाओं का रुझान वोटिंग के तरफ बढ़ा है. पिछले चुनाव में महिलाओं ने जमकर मतदान किया है.

महिलाओं ने पहले मतदान, फिर किया जलपान

घरों की महिलाएं अहले सुबह से ही घरेलू कार्यों को निबटा चुकी थीं. सुबह चाय की चुस्की के बाद बगैर नाश्ता किये सात बजते-बजते अधिकांश घरों की महिलाएं मतदान केंद्र की ओर निकल पड़ी. कई बूथों पर आधी आबादी की लंबी कतार देखी गयी. नयी पोशाक और घूंघट की ओट से मतदान में अपनी बारी के इंतजार में रहीं. पुरुष वर्ग भी कहां पीछे रहने वाले. वे भी फटाफट तैयार होते हुए मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए. कतार में खड़ी सावित्री देवी ने बताया कि पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं. मतदान के बाद ही जलपान होगा. वहीं मतदाता नूतन देवी ने बताया कि मतदान के लिए सुबह जल्दी उठकर तैयार होने का अलग उत्साह रहा. लौट रही महिला मतदाता अन्य महिलाओं से मतदान का आह्वान करती रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें