13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने शुक्रवार को बहादुरगंज प्रखण्ड का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत झींगाकाटा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुक वीणा देवी के द्वारा निर्मित आवास का निरीक्षण किया गया.

किशनगंज.उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने शुक्रवार को बहादुरगंज प्रखण्ड का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत झींगाकाटा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुक श्रीमति वीणा देवी के द्वारा निर्मित आवास का निरीक्षण किया गया. लाभुक के द्वारा द्वितीय किस्त की सहायता राशि प्राप्त कर छत स्तर तक का कार्य कर लिया गया था. उन्हें निर्देश दिया कि अगले 04-05 दिनों के अंदर आवास पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे एवं बीडीओ, बहादुरगंज को निर्देश दिया कि लाभुकों के द्वारा छत ढ़लाई का कार्य किये जाने के उपरांत उन्हें तृतीय किस्त की राशि अविलंब भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे.

डीडीसी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत झींगाकाटा स्थित मनरेगा योजना से निर्माणाधीन मो साबीर आलम के जमीन पर निजी तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मजदूरों के द्वारा मिट्टी कटाई का कार्य किया जा रहा था. लगभग 08 फीट गहरा तालाब खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका था, जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसी ग्राम पंचायत में वर्ष 2020-21 का पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में लगभग 90 प्रतिशत पौधा जीवित पाये गये. उमवि धीमटोला के विद्यालय परिसर में पेभर ब्लॉक इन्टरलॉकिंग कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया.इसी क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 05-07 परिवारों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित सामुदायिक सोख्ता का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के साथ बीडीओ, बहादुरगंज सुरेन्द्र तांती, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, बहादुरगंज, प्रधान सहायक, डीआरडीए, संजय कुमार साहा एवं सूरज कुमार,संबंधित पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें