10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व बारिश से केले की फसल को हुआ नुकसान, किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें

अचानक मौसम के बदलने से गुरुवार को गर्मी से लोगो को राहत मिली है वही दुसरी ओर तेज आंधी ने एकबार फिर किसानों को रुला दिया है.

गलगलिया. अचानक मौसम के बदलने से गुरुवार को गर्मी से लोगो को राहत मिली है वही दुसरी ओर तेज आंधी ने एकबार फिर किसानों को रुला दिया है.इससे ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भातगांव पंचायत सहित प्रखंड के अन्य पंचायतों के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है आंधी से केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या केले के पौधे बर्बाद हो गये.वहीं गरीबों के कच्चे मकान भी गिरे हैं. हालांकि कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन इस आंधी ने कितने लोगों को बेघर कर दिया किन्ही के घर के छप्पर तो किसी के घर की टिन इस आंधी में उड़ गई. जनप्रतिनिधियों के द्वारा बेघर हुए लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है किसानों को इस बात की भी चिंता सता रही है कि साल भर रोटी का इंतजाम कैसे होगा.आंधी बारिश से किसानों के सामने आर्थिक संकट के बादल छा गए हैं. बाद में पंचायत के वार्ड संख्या 13 के निवासी मो हसमुंद्दीन ने बताया कि मेरी एक एकड़ में लगी केला की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है. बैंक का कर्ज कैसे चुकता करेंगे बैंक से कर्ज लेकर और गांव के लोगों से उधार लेकर खेती किए थे. लेकिन जब फसल पकने का समय हुआ तो आंधी उड़ा ले गई ऐसे में कैसे बैंक का कर्ज चुकता होगा और घर परिवार कैसे चलेगा. इसी सोच में किसान का रो रो कर बुरा हाल है. इस तरह के सैकड़ों किसानों का भी यही हाल सब किसान सरकार से कुछ मदद की आस लगाए बैठे है. ग्रामीण इलाकों में फसल और घर की क्षति होने के कारण किसानों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बन गई है. आंधी तूफान प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा देने की मांग पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने सरकार जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन से की है. पंचायतों में किसानों का फसल बर्बाद हुआ है. अचानक आए आंधी तूफान ने किसानों को सही में उम्मीद पर भी पानी फेर दिया. उन्हें हर हाल में मदद की दरकार है. वहीं ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत के किसान सलाहकार नितेश कुमार ने बताया कि जिन किसानों के फसल की क्षति हुई हैउनकी सूची वरीय अधिकारी को दे दी गयी है. जिस तरह का दिशा निर्देश दिया जाएगा किसानों को हर संभव मदद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें