विशनपुर : पीएचसी कोचाधामन में मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा. यह बात तब सामने आयी जब मारपीट मामले में बहीकोल निवासी जख्मी नोमान व अन्य लोगों को देखने अस्पताल पहुंचे बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जकी अनवर ने पीड़ितों से सुना की बीते शाम से शनिवार दो बजे तक पीड़ितों को न नास्ता और न ही खाना ही दिया गया है.
यहां तक की बेड पर चादर भी नहीं है. सको लेकर श्री अनवर ने एसडीएम मो शफीक से शिकायत की. जहां एसडीएम मो शफीक पीएचसी पहुंचकर पीड़ितों से मिले. उन्होंने शिकायत को सत्य पाया तथा मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एनामुल हक को फटकार लगायी़. हिदायत दी िक मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से कोई समझौता नही करें.
भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.वहीं एसडीएम शफीक ने सभी मरीजों से मिलकर हालचाल पूछा. वहीं मुखिया प्रतिनिधि जकी अनवर ने चिकित्सा प्रभारी द्वारा मरीजों को मिलनेवाली सुविधा में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए उक्त पीड़ितों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि मरीज को मिलने वाली दवा बाहर से खरीद कर लेना पड़ा है.