21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा के मजार पर उमड़े अकीदतमंद

किशनगंज : शब-ए-बरात के मौके पर करबला नेपालगढ़ कॉलोनी के समीप स्थित कब्रिस्तान को लाइट गेट व रोशनी करने वाली कई रंग बिरंगी बल्बों से सजाया गया है़ इस कब्रिस्तान में बने 79 साल पुराने कश्मीरी बाबा सैयद याकुब साह कादरी के मजार में हुआ इबादत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी कश्मीरी बाबा के मजार […]

किशनगंज : शब-ए-बरात के मौके पर करबला नेपालगढ़ कॉलोनी के समीप स्थित कब्रिस्तान को लाइट गेट व रोशनी करने वाली कई रंग बिरंगी बल्बों से सजाया गया है़ इस कब्रिस्तान में बने 79 साल पुराने कश्मीरी बाबा सैयद याकुब साह कादरी के मजार में हुआ इबादत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी कश्मीरी बाबा के मजार को काफी सुंदर रूप से सजाया गया है तथा लोगों को इबादत करने की व्यवस्था भी करायी गयी है़

ताकि लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े़ स्थानीय निवासियों एवं मजार पर इबादत के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि यह मजार काफी पुराना है एवं उसका पुननिर्माण कार्य चल रहा है जो लगभग समाप्त है़ उन्होंने कहा कि सबे बारात के दिन सभी मुस्लिम धर्म के लोग अपने पुरखों के मकबरा में आते है एवं फातिहा कर दुआ करते है़ यह रात तौबे की रात है हम अपने परिजनों के कब्र पर अगरबत्ती भी दिखाते है़ इस दिन गरीबों में हलवा व अन्य पककान का भी वितरण किया जाता है़ इस दौरान कब्रिस्तान के मजार पर सेकेटरी मो अब्दुल्ला, हाजी अली, मो मुसलीम, नूर मोहम्मद, मो अयुब, इमाम अली चिंटू आदि मौजूद रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें