ऐसी बने सरकार, कर दे शहर को शानदार. इसके लिए प्रभात खबर की ओर से शुरू की गयी की कड़ी में रविवार को रसल हाई स्कूल बहादुरगंज में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें लोगों ने अपना दृष्टकोण रखा सभी ने अपनी-अपनी राय दी और बताया कि बेहतर नगर सरकार के लिए उनमें क्या खासियत होनी चाहिए. विकास को लेकर पारदर्शी बने जनप्रतिनिधि, ईमानदारी विश्वास और संकल्प शक्ति से ही नगर पंचायत को उत्कृष्ट बनाया जा सकता है. लोगों ने उम्मीद है कि इस बार अच्छी नगर सरकार बनेगी, जो लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी.
बहादुरगंज : हर जागरूक नागरिक की आंखों में पलता है यह सपना कि साफ-सुथरा और सुंदर शहर हो अपना. यह सपना तभी पूरा हो सकता है, जब समस्याओं के प्रति संवेदनशील और नागरिकों के प्रति जिम्मेवार हो नगर सरकार. बेहतर नगर सरकार बनाने के लिए यह जरूरी है कि हर वार्ड के मतदाता सोच समझकर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें. ये बातें प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में कही गयी.
प्रभात खबर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सभी वक्ताओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर, समाज व जिले के लिए ऐसा कार्यक्रम का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. बहादुरगंज रसल हाई स्कूल में रविवार को आयोजित प्रभात खबर चौपाल में शामिल नगर के बुद्धिजीवियों एवं समाज के हर वर्ग ने एक स्वर में सिर्फ विकास को प्राथमिकता बताते हुए ईमानदार प्रत्याशियों को अपना प्रतिनिधि चुनने का निर्णय लिया.
साथ ही द्वेष रहित मानसिकता से दूर होकर बहादुरगंज को जिले में एक आदर्श नगर बनाने के प्रति संकल्पित दिखे. लोगों ने जिस उत्साह और जागरूकता के साथ चौपाल के इस आयोजन में अपने विचार रखे उसने यह साबित कर दिया कि आज का समाज विकास के प्रति पूर्ण रूप से सजग है. नगर पंचायत के रहनुमाओं की कई गलतियां भी उजागर हुई कई लोगों ने विकास कार्यों पर प्रश्न उठाये तो कई लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की.
कमीशनखोरी पर भी कई लोगों ने सवाल उठाये. कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार यादव ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला.