19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिया गोद, खानियाबाद पंचायत की बदलेगी सूरत

घोषणा के बाद से ही पंचायत में खुशी का माहौल है टेढ़ागाछ : भारत- नेपाल सीमा पर बसे टेढ़ागाछ प्रखंड के खनियाबाद पंचायत में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने दौरा किया. मालूम हो कि खनियाबाद पंचायत को किशनगंज जिला प्रशासन ने गोद लिया है. जिसे आदर्श पंचायत के तौर पर विकसित किया जायेगा. पंचायत के […]

घोषणा के बाद से ही पंचायत में खुशी का माहौल है

टेढ़ागाछ : भारत- नेपाल सीमा पर बसे टेढ़ागाछ प्रखंड के खनियाबाद पंचायत में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने दौरा किया. मालूम हो कि खनियाबाद पंचायत को किशनगंज जिला प्रशासन ने गोद लिया है. जिसे आदर्श पंचायत के तौर पर विकसित किया जायेगा. पंचायत के विकास के लिए प्रति वर्ष चार करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. यह जानकारी वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार ने दी. आदर्श गांव के लेकर जिला प्रशासन की टीम ने फतेहपुर का का भी दौरा किया और आमसभा लगाकर पंचायत का चयन किया गया. जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों, ग्रामीणों व प्रखंड कर्मचारियों की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने पंचायत को गोद लेने और सर्वांगीण विकास करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से ही पंचायत में खुशी का माहौल है.
इस दौरान डीपीओ, डीपीओ, सीएस, डीपीओ सर्व शिक्षा, भूमि सुधार उप समाहर्ता नीरज कुमार दास, डीएफओ, डीएओ, एसएसबी दुतीय कमांडेंट आर के राजेश्वरी, बीडीओ सुरेन्द्र तांती, सीओ जफरुल हुदा, पीओ सतीश कुमार ,बीएसओ गणेश साव, बीएओ त्रिभुवन राम, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी कौशल प्रसाद किशोर, बीइओ राजेंद्र राम , बीसीओ नोशाद आलम, सांसद निजी सलाहकार अहकार सांसद रफीक आलम, खनियाबाद मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश मंडल, सहजाद हुसैन सांसद प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें