-हुड़दंगियों व शराबियों पर रहेगी प्रशासन की नजर
किशनगंजः स्थानीय सदर थाना के सभागार में गुरुवार को शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने को ले शांति समिति की बैठक हुई. इसमें वार्ड आयुक्तों के साथ-साथ अन्य विभागों के पदाधिकारियों को होली के दौरान होने वाली असुविधा के बारे में बताया गया. मौके पर एसडीपीओ मो कासीम ने शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में होली मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. वहीं शहर की स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिए गांधी चौक पर एक अस्थायी कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. उन्होंने नारायण मंदिर, चांदनी चौक, महावीर मार्ग, कैलटैक्स चौक, बाल मंदिर, पश्चिमपाली, सुभाषपल्ली, डे मार्केट आदि स्थानों में पुलिस चौकी स्थापित किये जाने की बात कही. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सम्मत के दिन से ही पुलिस गश्त में तेजी लाने का भरोसा दिया. वहीं मौके पर उपस्थित नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार उपस्थित वार्ड आयुक्तों की मांग पर होली से पूर्व नगर की साफ सफाई पूरी कर लेने का भरोसा दिया. सदर एसडीओ मोहन कुमार दास ने होली के दिन डीजे पर फुहड़ गानों पर रोक लगाने की बता कही.
बैठक के दौरान उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने संध्या बेला में मिल जुल कर गुलाल लगा होनी पर्व मनाने का निर्णय लिया. इस मौके पर बीडीओ अरुण कुमार यादव, सीओ सत्येंद्र सहा के साथ-साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय कुमार साहा, देवेन यादव,शम्सुज्जमा पप्पू, जमशेद आलम, श्यामल दास, असगर अली पीटर, मनीष जलान, उस्मान गनी,
मिक्की साहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.