किशनगंजः ब्राउन शूगर के साथ किशनगंज पुलिस ने तीन तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा. गिरफ्तार तस्करों में एक मो शमीम पूर्णिया जिले के बायसी का निवासी है, जबकि एक युवक नजरूल इस्लाम पश्चिम बंगाल के करणदिघी थानाध्यक्ष क्षेत्र अंतर्गत मुलकी का निवासी है. इस गिरोह का सरगना संजय गोस्वामी पिता बाबू लाल गोस्वामी ग्राम जलालपुर, थाना करणदिघी, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
तीनों 600 ग्राम ब्राउन शूगर, जिसका नंबर 999 है, को विदेश भेजने की फिराक में थे. जब्त ब्राउन शूगर की अनुमानित कीमत 50 लाख आंकी गयी है. तस्करों के पास से बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, दो एटीएम कार्ड व पर्स के साथ कागजात जब्त किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बिहार-बंगाल सीमा पर पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा. उन्होंने इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बलों को पुरस्कार देने की घोषणा की. इस मौके पर एसडीपीओ मो कासीम, सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे.