11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुधर पायी है इपिक की गड़बड़ी

रानीगंजः क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों से संबंधित मतदाताओं के पहचान पत्र में गड़बड़ी का मामला अब तक नहीं सुधर पाया है. आम चुनाव अब नजदीक है. चुनाव के दौरान पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर नये मतदाता चुनावी तिथियों की गणना करते हुए उत्साहित हो रहे हैं. लेकिन इपिक की गड़बड़ी उनके […]

रानीगंजः क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों से संबंधित मतदाताओं के पहचान पत्र में गड़बड़ी का मामला अब तक नहीं सुधर पाया है. आम चुनाव अब नजदीक है. चुनाव के दौरान पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर नये मतदाता चुनावी तिथियों की गणना करते हुए उत्साहित हो रहे हैं. लेकिन इपिक की गड़बड़ी उनके उत्साह पर पानी फेर रही है. बीएलओ मो आसीफ हुसैन ने मंगलवार को बूथ संख्या 77 व 78 के मतदाताओं के लिए निर्गत सभी इपिक में पता गलत अंकित होने की शिकायत से संबंधित आवेदन स्थानीय चुनाव कार्यालय में देकर सुधार की मांग की है. वहीं मझुआ पश्चिम पंचायत अंतर्गत बड़हरा गांव के शंभु साह के पुत्र राजीव कुमार के इपिक संख्या एनपी 01775279 में उनकी फोटो की जगह किसी मुसलिम युवक का फोटो है.

वहीं इसी गांव के धनंजय मुखिया की पुत्री रीता देवी अपने इपिक संख्या एनपी 01784560 पर अपनी तस्वीर की जगह किसी युवक की तसवीर लगा देख दंग हैं. ऐसे अनेक मामले सामने आने से संबंधित मतदाता के साथ ही बीएलओ परेशानी हैं. वहीं मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ ही पुराने नामों में सुधार को लेकर लगातार संबंधित प्रपत्र बीएलओ के माध्यम से प्रखंड कार्यालय में जमा किया जा रहा है.

कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार नौ मार्च को विशेष अभियान के तहत क्षेत्र के कुल 188 बूथों में से 122 बूथों से 2993 प्रपत्र छह प्राप्त हुआ है. इसमें 1653 पुरुष व 1340 महिला मतदाता से जुड़ा है. वहीं कुल 266 प्रपत्र आठ में 165 पुरुष व 101 महिला शामिल है. शेष केंद्रों से भी संबंधित प्रपत्र कार्यालय में जमा किया जा रहा है. बहरहाल कई चरणों के बाद भी इपिक की गड़बड़ी में समुचित सुधार नहीं हो पाने से आगामी आम चुनाव के दौरान नयी समस्या सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें