कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष
Advertisement
कोल व इंट्री माफियाओं के बीच भिड़ंत टली
कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष किशनगंज : कोल माफिया और इंट्री माफिया के बीच वर्चस्व को लेकर सोमवार को बिहार की सीमा पर बंगाल स्थित बलिचुका में झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है़ यही स्थिति बना रहा तो बलिचुका और दालकोला के कोल व इंट्री माफियाओं के बीच खूनी संघर्ष हो […]
किशनगंज : कोल माफिया और इंट्री माफिया के बीच वर्चस्व को लेकर सोमवार को बिहार की सीमा पर बंगाल स्थित बलिचुका में झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है़ यही स्थिति बना रहा तो बलिचुका और दालकोला के कोल व इंट्री माफियाओं के बीच खूनी संघर्ष हो सकता है. सोमवार दालकोला से एक गुट लक्जरी गाड़ियों से गुर्गे लेकर बलिचुका पहुंच गये. वहीं दूसरी ओर बलिचुका के भी गुट अपना-अपना हथियार निकाल निकाल लिये, जिससे कुछ क्षण के लिए एनएच 31 पर अफरा-तफरी मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिचुका के एक तथाकथित इंट्री माफिया कोयला के अवैध कारोबार में अपना आधिपत्य जमाना चाह रहे है़ं इंट्री माफिया अपनी पहुंच एवं पैसे के बल पर पदाधिकारियों से साठ-गांठ कर कोल माफियाओं की गाड़ी को जब्त करवा कर उन्हें चोट पहुंचाने का काम कर रहे थे़ बहरहाल माफियाओं की लड़ाई में सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो रही थी़
परंतु बाद में कोल माफियाओं ने भी पदाधिकारियों से गंठजोड़ कर लिया़ इंट्री माफिया सोमवार को अपने गुर्गों को लेकर बलिचुका में एनएच31 पर कोल माफिया के ट्रक को रोका था़ इंट्री माफिया के इस हरकत से कोल माफिया भी अपने गुर्गों के साथ मौके पर पहुंच इंट्री माफियाओं से भिड़ गये़ अवैध हथियारों से लैस दोनों गुटों की ओर से गोली चलाने की नौबत तक आ गयी थी़ परंतु तभी बंगाल पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देख माफिया इधर-उधर फरार हो गये़ हालांकि कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जोन की बात सामने आ रही है़ इस संबंध में इस्लामपुर एएसपी नीकिता पोनीन से पूछने पर उन्होंने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की़ इस संबंध में इस्लामपुर एसडीपीओ प्रदीप यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement