11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगायी जायेगी अनानास प्रोसेसिंग यूनिट

घोषणा . तीन करोड़ की लागत से ठाकुरगंज में स्थापित की जायेगी फैक्टरी बहादुरगंज व चकला में जूट प्रोसेसिंग यूनिट एवं मशरूम उत्पादन इकाई, दिघलबैंक के धनतोला में सत्तू प्रोसेसिंग यूनिट, किशनगंज के मधुग्राम में शहद उत्पादन इकाई की स्थापना एवं सभी प्रखंडों में 74 लाख की लागत से सद्भावना मंडप भवन का निर्माण होगा. […]

घोषणा . तीन करोड़ की लागत से ठाकुरगंज में स्थापित की जायेगी फैक्टरी

बहादुरगंज व चकला में जूट प्रोसेसिंग यूनिट एवं मशरूम उत्पादन इकाई, दिघलबैंक के धनतोला में सत्तू प्रोसेसिंग यूनिट, किशनगंज के मधुग्राम में शहद उत्पादन इकाई की स्थापना एवं सभी प्रखंडों में 74 लाख की लागत से सद्भावना मंडप भवन का निर्माण होगा. ़
किशनगंज : एमएसडीपी योजना के तहत ठाकुरगंज प्रखंड में तीन करोड़ की लागत से अनानास प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जायेगी़ जिला पदाधिकारी
पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में ठाकुरगंज विधायक सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम, किशनगंज विधायक सह विधान सभा सचेतक डाॅ जावेद आजाद एवं कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने जिले के विकास एवं लोगों के हितों को ध्यान में रख कर 12वीं पंचवर्षीय योजना अंतर्गत एमएसडीपी के तहत कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल करने का प्रस्ताव रखा़
बैठक में कुल 33 करोड़ 44 लाख राशि के योजनाओं का अनुमोदन कर स्वीकृति हेतु अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय को भेजे जाने की
सहमति हुई है़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि 12वीं पंच वर्षीय योजना में पूर्व की परंपरागत योजनाओं से हट कर इस वर्ष एमएसडीपी के तहत कुछ नवाचार योजनाओं को लिया गया है़ एसडीपी के जिन योजनाओं का चयन किया गया है उनमें महत्वपूर्ण योजनाओं में अनानास प्रोसेसिंग यूनिट के अलावे बहादुरगंज प्रखंड में जुट प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, चकला में जुट प्रोसेसिंग यूनिट एवं मशरूम उत्पादन इकाई की स्थापना, दिघलबैंक के धनतोला में सत्तू प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, किशनगंज प्रखंड के मधुग्राम में शहद उत्पादन इकाई की स्थापना एवं सभी प्रखंडों में
74 लाख की लागत से सद्भावनास मंडप भवन का निर्माण योजना को प्रस्ताव में शामिल किया गया है़ वहीं किशनगंज स्थित बज्म ए अदब उर्दू लाइब्रेरी में 70 लाख रुपये की लागग से नये भवन तथा फर्निचर, बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, मध्य विद्यालय चकला का मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने का योजना शामिल है एवं कोचाधामन में प्रथम श्रेणी का पशु चिकित्सालय निर्माण इसके अलावे अन्य दर्जनों छोटी बड़ी योजनाओं को एमएसडीपी योजना में लिया गया है़
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद मौजूद थे़ सरकार के इस निर्णय से िजलेवासियों को रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें