जिला मुख्यालय में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़ं
Advertisement
8600 छात्र होंगे शािमल तैयारी . बीएसएससी परीक्षा आज
जिला मुख्यालय में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़ं किशनगंज : प्रथम इंटर स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का परीक्षा आज होगी. परीक्षा का संचालन 11 बजे पूर्वाहन से सवा एक बजे अपराह्न तक होगा़ किशनगंज में कुल 86 सौ अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे़ इसके लिए जिला मुख्यालय में 14 परीक्षा केंद्र बनाये […]
किशनगंज : प्रथम इंटर स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का परीक्षा आज होगी. परीक्षा का संचालन 11 बजे पूर्वाहन से सवा एक बजे अपराह्न तक होगा़ किशनगंज में कुल 86 सौ अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे़ इसके लिए जिला मुख्यालय में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़ विधि व्यवस्था के संधारण तथा परीक्षा के उपरांत पुर्नपरीक्षा की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त आदेश जारी किया है़ परीक्षा के कदाचार मुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन हेतु डीएम के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने परीक्षा के दौरान शहर के के जेरॉक्स कॉपी करने वाले सभी दुकान बंद रखने के निर्देश जारी किये है़ सभी परीक्षा केंद्र पर एक सौ परीक्षा पर एक वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे़
परीक्षा में ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट का इस्तेमाल कर कदाचार करने की कोशिश न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र पर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा़ परीक्षा केंद्र परिसर से 200 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का भीड़ या अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा़ परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र और परीक्षा के उपकरण कलम आदि के अलावे अन्य कोई भी सामान नहीं ले जा सकेंगे़ डीएम ने अपने आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ परीक्षा के दौरान गड़बड़ी या अन्य किसी भी तरह की शिकायत पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी़ आज के अलावे अगली तीन परीक्षा 5 फरवरी, 19 फरवरी एवं 26 फरवरी को संचालित होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement