ठाकुरगंज : विभिन्न मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी 27 जनवरी ठाकुरगंज में जनसभा करेगी. इस आशय की जानकारी देते हुए जाप प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज उर्फ़ कल्लू ने बताया की इलाके की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर जाप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगी और सरकार के नाकामी से आवाम को रू-ब-रू करेंगे. इसी को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. जिलापरिषद डाकबंगला में आयोजित इस बैठक में
युवा परिषद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर फरहान आलम एवं जिला महासचिव जावेद प्रधान भी मौजूद थे. जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज उर्फ़ कल्लू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के जिला अध्यक्ष फरहान आलम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी 27 जनवरी को ठाकुरगंज के डीडीसी मार्केट में जाप द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया. इस सम्मेलन में जन अधिकार पार्टी के
राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष अख़लाक़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के प्रवक्ता फजील अहमद, जाप युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणी हिमांशु, प्रदेश महासचिव प्रो मुसब्बीर आलम एवं जिला अध्यक्ष प्रो गुलरेज रोशन रहमान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. बैठक में जाप के ठाकुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष मो शमसाद आलम उर्फ़ गुड्डू, बेसरबाटी पंचायत अध्यक्ष सरफराज आलम, बाबुल, शमीम, सुकरुद्दीन जमशेद आलम, नाजिम, मो शौकत आदि मौजूद थे.