किशनगंज : उर्दू के विकास के लिए राज्य सरकार ने उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना प्रारंभ किया है़ उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के माध्यम से कार्यान्वित होने वाली इस योजना का उद्देश्य उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं उनमें उर्दू पढ़ने लिखने की रुचि और क्षमता को विकसित करना है़
इस योजना के अंतर्गत मैट्रिक, इंटर एवं ग्रेजुएशन तथा समकक्ष स्तर के छात्र-छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा़ वाद-विवाद प्रतियोगिता में मैट्रिक व उसके समकक्ष के छात्रों के लिए तालीम की अहमियत, इंटर एवं समकक्ष वर्ग समूह के प्रतियोगियों को उर्दू जुबान की अहमियत एवं ग्रेजुएशन समकक्ष वर्ग समूह के प्रतियोगियों के बीच उर्दू गजल की लोकप्रियता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता कराया जायेगी. प्रत्येक वर्ग समूह 8-8 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों का चयन कर नकद प्रोत्साहन राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा़ मैट्रिक समकक्ष के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए चुने गये 1 प्रतिभागी को 31 सौ रुपये,
द्वितीय स्थान के लिए चुने गये तीन को 21 सौ रुपये प्रति प्रतिभागी और तृतीय स्थान के लिए चुने गये चार प्रतिभागी को 11 सौ रुपया करके प्रतिभागियों को प्रदान किया जायेगा़ इंटर समकक्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए चुने गये 1 प्रतिभागी को 41 सौ रुपये, द्वितीय स्थान के लिए चुने गये 3 प्रतिभागी को 31 सौ रुपये प्रति प्रतिभागी एवं तृतीय स्थान के लिए चुने गये 4 प्रतिभागी को 21 सौ रुपये करके प्रतिभागियों को प्रदान किया जायेगा़ इसके अलावे ग्रेजुएशन समकक्ष प्रतियोगिता में प्रथम 1 प्रतिभागी को 51 सौ रुपये, द्वितीय स्थान के लिए चुने गये तीन प्रतिभागी को 41 सौ रुपये प्रति प्रतिभागी एवं तृतीय स्थान के लिए चुने गये पांच प्रतिभागियों को 31 सौ रुपये करके प्रत्येक प्रतिभागी को प्रदान किया जायेगा़