29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक झोंपड़ी में घुसा, एक की मौत

फलकाः फलका थाना क्षेत्र के बरेटा अमरपुर कुरसेला-फारबिसगंज एसएच-77 पर बुधवार सुबह एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे बसे सोनेलाल मुनी की झोंपड़ी में घुस गया, जिससे उनकी पत्नी शोभा देवी (30) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ ही घर के निकट अलाव सेंक रहे उनके दो बच्चे सहित अन्य दो लोग बुरी […]

फलकाः फलका थाना क्षेत्र के बरेटा अमरपुर कुरसेला-फारबिसगंज एसएच-77 पर बुधवार सुबह एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे बसे सोनेलाल मुनी की झोंपड़ी में घुस गया, जिससे उनकी पत्नी शोभा देवी (30) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ ही घर के निकट अलाव सेंक रहे उनके दो बच्चे सहित अन्य दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

जानकारी के अनुसार बीआर-11टी-4777 नंबर की ट्रक फारबिसगंज से कुरसेला की ओर जा रहा था. सुबह सात बजे अमरपुर बरेटा के समीप ट्रक का टायर फट जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सोनेलाल मुनी के झोंपड़ी में घुस गया. इसमें ट्रक के चपेट में आने से शोभा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शोभा के पति बाहर काम करते हैं. वहीं, बगल में ही अलाव ताप रहे मृतक की पुत्री दो वर्षीय कैली कुमारी, पुत्र कुंदन कुमार (12), ग्रामीण रामचंद्र शर्मा (60), विधवा रूपा देवी (50) ट्रक के चपेट में आने से जख्मी हो गयीं. इन सभी का इलाज फलका में चल रहा है.

इधर, घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण उग्र हो गये और एसएच को घंटों जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ का आवागमन घंटों बाधित रहा. सूचना मिलते ही कोढ़ा इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, फलका थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी कोढ़ा थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा, पोठिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, बीडीओ परशुराम सिंह, अचंल निरीक्षक रंजन कुमार उपाध्यक्ष, मुखिया कमलेश्वरी मंडल, सरपंच ओमप्रकाश, समिति सदस्य ब्रrादेव मंडल ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगोंको समझा बुझा कर जाम को तोड़वाया. वहीं फलका पुलिस ने पंचनामा बना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत 1500 रुपये का नकद लाभ दिया गया. साथ ही बीडीओ ने सरकारी सुविधा देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें