किशनगंज : खगड़ा कालू चौक स्थित काली मंदिर मामले में किशनगंज पुलिस ने नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ बुधवार सुबह 10 बजे के करीब बस स्टैंड के पास से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और आनन-फानन में आधे घंटे के भीतर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया़ ज्ञात हो कि 14 अक्तूबर देर शाम को एसडीओ मो शफीक कालू चौक पर सरकारी जमीन पर बने वर्षों पुराने मंदिर को तोड़ने के लिए पहुंचे थे़
रात के अंधेरे में मंदिर तोड़े जोन की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर उग्र प्रदर्शन किया़ लोगों का आरोप था कि एसडीओ मो शफीक जूता पहन कर धार्मिक स्थल में प्रवेश किया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. आक्रोशित लोगों ने एसडीओ पर भी हमला कर दिया था. एसडीओ के अंगरक्षक ने हवा में फायरिंग भी की थी. एसडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने एनएच-31 को घंटों जाम किया गया था. मामले को लेकर किशनगंज बीडीओ ओम प्रकाश ने 15 अक्तूबर को 60 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी में नप उपाध्यक्ष अजय साह भी नामजद अभियुक्त हैं.