टेढ़ागाछ : आठ दिसंबर को रूईधासा मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चेतना सभा को संबोधित करेंगे़ चेतना सभा की कामयाबी के लिए टेढ़ागाछ मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में महागंठबंधन के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित होकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया़ बैठक को संबोधित करते हुए कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन को अमलीजामा पहनाने में सभी कार्यकर्ता जुट जाये.
उन्होंने किशनगंज में होने वाले चेतना सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पहुंचने का आह्रवान किया़ मौके पर विधायक मुजाहिद आलम, जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, जदयू प्रवक्ता कमाल अंजुम, जुनेद आलम, बीडीओ सुरेंद्र तांती, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, पार्षद प्रतिनिधि रफीक आलम, प्रखंड अध्यक्ष जदयू इमाम अहसन, प्रदेश सचिव जमील अहमद, मुखिया मुदस्सीर आजाद, जगदीश प्रसाद साह, नाजिर हयात अजदानी, प्रतिनिधि गौतम गिरी, अवसार आलम, अशरफ अली, अब्दुल जलील, प्रदीप गिरी, राहत हुसैन, सुदामा प्रसाद साहा, अजीमुद्दीन, हलीमुद्दीन, मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मंसूर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़