किशनगंज : अवध आसाम एक्सप्रेस से 40 वर्षीय युवक को बेहोशी की हालत में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने तिनसुकिया से दिल्ली जा रही गाड़ी नंबर 15909 डाउन के एस7 बर्थ केसी नंबर 55 से स्टेशन पर उतारा. मिली जानकारी के अनुसार यात्री निरूल नामक युवक असम से आ रहा था़ इसी क्रम में युवक को अंजान व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिला दिया जिसके बाद युवक अपनी सीट पर जा कर अचेत हो गया और अंजान व्यक्ति पीड़ित युवक का सारा सामान लेकर भाग गया़ काफी देर
तक बेहोश पड़े रहने के बाद किसी यात्री ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी़ जिसके बाद किशनगंज स्टेशन पर जीआरपी एवं आरपीएफ के सहयोग से अचेत पड़े युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चलरहा है़ इलाज के बाद युवक आंख खोल पा रहा है परंतु बेहोशी की हालत से पूरी तरह बाहर नहीं आ पा रहा था़ युवक से पूछने पर सिर्फ अपना नाम बता पाया तथा बड़ी मुश्किल से अपने गांव का नाम बताया़ रेलवे पुलिस ने कहा पीड़ित के होश में आने के बाद ही कोई भी जानकारी प्राप्त होगी और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़