14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटों की किल्लत से गिरी सब्जियों की कीमत

नोटबंदी के कारण नहीं बिक रहे सब्जी किशनगंज : 100-50 के नोट नहीं देने से सब्जी भी लोगों को खरीदना दुश्वार हो गया है. सब्जी बाजार में खरीदार भी कम नजर आ रहे हैं. हरी सब्जी जल्दी खराब हो जाने के कारण रेट में थोड़ी गिरावट जरुर आयी है. उधर सब्जी के थोक विक्रेता परेशान […]

नोटबंदी के कारण नहीं बिक रहे सब्जी

किशनगंज : 100-50 के नोट नहीं देने से सब्जी भी लोगों को खरीदना दुश्वार हो गया है. सब्जी बाजार में खरीदार भी कम नजर आ रहे हैं. हरी सब्जी जल्दी खराब हो जाने के कारण रेट में थोड़ी गिरावट जरुर आयी है. उधर सब्जी के थोक विक्रेता परेशान हैं. क्योंकि फुटकर दुकानदार हरी सब्जियां लेने से कतरा रहे हैं. हालांकि सर्दियों के मौसम में सब्जियां वैसे भी खूब आती हैं. लेकिन पिछले एक सप्ताह से हरी सब्जियों की कीमत थोक विक्रेताओं के यहां कम लगाने के कारण किसान भी परेशान हैं.
शहर के अंदर कुछ मंडलियों तक किसान खुद भी सब्जी लेकर पहुंचते हैं और उनसे थोक या फुटकर दुकानदार कम रेट में खरीदते हैं. हरी सब्जी दो दिन के बाद सुरक्षित रख पाना कठिन होता है. किसान जो सब्जियां लेकर आते हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी बेचना चाहते हैं, ताकि सब्जी खराब होने से उन्हें नुकसान न हो. इसके लिए रेट कम में भी बेच देते हैं. दुकानदार सीता राम साह, गोपाल कुमार ने बताया कि बाजार में मांग कम होने के कारण खरीदारी कम कर दिये है. बाजार में ग्राहक नहीं रहने के कारण पूरा माल नहीं मंगवा पा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें