किशनगंज : स्थानीय नगर परिषद के समक्ष बस स्टैंड समीप एनएच 31 पर ट्रक एवं मारूति के टकराने से बड़ा हादसा होते होते टला़ बस स्टैंड के समीप एक मारुति ऑल्टो व दस चक्के वाले ट्रक में टक्कर हो गई़ हालांकि ट्रक की गति काफी ज्यादा ना होने की वजह से ट्रक चालक वाहन पर काबू पा सका एवं अॉल्टो में बैठे परिवार की जान बच गयी. वहीं टक्कर की वजह से मारुति के चालक की तरफ का हिस्सा में नुकसान हुआ है और टक्कर के बाद चालक काफी डरा हुआ था .
10 से 15 मिनट तक वह अपनी वाहन से निकल भी नहीं सका़ मौजूद लोग ट्रक वाले पर काफी आक्रोशित हो गये परंतु कई मारुति वाले की गलती ठहरा रहे थे क्योंकि वह उल्टी दिशा में जाने के लिए एनएच के बीचों बीच अपने वाहन को घुमाने का प्रयास कर रहा था़ वहीं आक्रोशित भीड़ ट्रक चालक को मारने की कोशिश कर रहे थे एवं उसे ट्रक के बार निकाल रहे थे़ परंतु वहां मौजूद कुछ समझदार लोगों ने भीड़ को समझाया और ट्रक को पीछे करवाया़ जिसके बाद मारुति कार में फंसे सभी लोगों सुरक्षित निकाला गया.