जुर्म . हत्या सहित अन्य मामलों में है नामजद
Advertisement
मोस्टवांटेड गिरफ्तार
जुर्म . हत्या सहित अन्य मामलों में है नामजद भारत-नेपाल सीमा पर मायानंद का बचता है डंका ़ टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी . हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को जोकीहाट से गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ थाना छेत्र के झुनकी पंचायत के आशा गांव में […]
भारत-नेपाल सीमा पर मायानंद का बचता है डंका ़
टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी . हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को जोकीहाट से गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ थाना छेत्र के झुनकी पंचायत के आशा गांव में सुपाड़ी लेकर 35 वर्षीय खलील नामक आदमी की हत्या की गयी थी. घटना दो सितंबर के देर रात की है. जब शौच के लिए खलील निकले तो वहां पहले से घात लगाये अपराधियों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस अबतक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है . मृतक की पत्नी मंजरी, मृतक के सगे भाई अकील व चरवना निवासी साहिद आलम को अब तक इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है.
दर्जनों आपराधिक घटना को अंजाम दे चुके है नेपाली :मोस्टवांटेड अपराधी मायानंद यादव उर्फ नेपाली गैंग के द्वारा आपराधिक घटना का अंजाम दिया जाता था. इसके ऊपर अररिया जिले के पलासी,जोकीहाट, सिकटी के अलावे किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ व नेपाल में दर्जनों रंगदारी, हत्या ,बैंक लूट जैसे मामले दर्ज है. टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 62/16 दिनांक 3/9/16 धारा 302/34 भादवि के अनुसार अप्राथमिकी अभियुक्त मायानन्द यादव उर्फ नेपाली पिता स्वर्गीय नसीब लाल यादव साकिन बनगामा थाना पलासी जिला अररिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थानाध्य्क्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि इस घटना से जुड़े अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. फरार चल रहे मो सुभान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement