मंगलवार को शुभ मुहूर्त पर बहनों ने भाई को तिलक लगा कर उसके लंबी आयी की कामना की.
Advertisement
बहनों ने दिया आशीर्वाद भाई ने दिया तोहफा
मंगलवार को शुभ मुहूर्त पर बहनों ने भाई को तिलक लगा कर उसके लंबी आयी की कामना की. किशनगंज : भाई बहन के स्नेहपूर्ण पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाला पर्व भैया दूज (भाई फोटा) को ले मंगलवार को शहर में विशेष चहल पहल देखी गयी. इस मौके पर बहनों ने भाई […]
किशनगंज : भाई बहन के स्नेहपूर्ण पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाला पर्व भैया दूज (भाई फोटा) को ले मंगलवार को शहर में विशेष चहल पहल देखी गयी. इस मौके पर बहनों ने भाई के दीर्घायु होने की प्रार्थना यमराज से की. शनिवार प्रात: शुभ मुहूर्त पर बहनों ने भाईयों को पूर्व से बनाये रंगोली के निकट आदरपूर्वक बैठा कर सप्रेम घी, चंदन, दही, ओस की बूंदे, मधु व काजल का टीका लगाया तथा उनकी आरती उतारी व उनका मुंह मीठा कराया. इस मौके पर बड़ी बहनों ने जहां छोटे
भाईयों को आशीर्वाद दिया तोहफे भेंट किये वहीं बड़े भाईयों ने भी बहनों को आशीर्वाद दे उन्हें तोहफे भेंट किये. इस पर्व को मनाने के लिए दूर दराज के इलाकों में रहने वाले भाई बहनों का शहर आना देर शाम तक जारी था. शहर में बंग संस्कृति के लोगों के घरों से निकलने वाली शंख ध्वनी से पूरा शहर गूंजयमान हो उठा. पर्व को लेकर शहर के बाजारों में भी विशेष चहल पहल देखी गयी. शहर के विभिन्न दुकानों में खरीदारी करने को लोग उमड़ पड़े.
क्या है लोक मान्यता: एक मान्यता के अनुसार एक बार यमराज अपनी बहन यमुना के घर पहुंचे तो यमुना ने यमराज को ससम्मान घर में बैठा कर उनकी पूजा की व अपने हाथों से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर उन्हें खिलाया. यमुना के भातृ प्रेम को देख यमराज ने यमुना को आशीर्वाद दिया कि जो भी यम द्वितीया के दिन यमुना के जल में स्नान कर बहन के घर जाकर उनके हाथों से बना भोजन ग्रहण करेगा वह मनुष्य दीर्घायु जीवन प्राप्त करेगा. यमुना में स्नान न कर पाने की स्थिति में वे बहन के घर जाकर बहन के हाथों से यमुना जल का का टीका लगा व उनके द्वारा बनाये गये भोजन को ग्रहण कर भी अकाल मृत्यु से बच सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि तब से लेकर आज तक प्रत्येक भाई यम द्वितीया के दिन बहन के घर जाकर उनके हाथों से मंगल टीकालगाता है व भोजन ग्रहण करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement