किशनगंज : टाउन क्बल ऑडिटोरियम जलपाईगुड़ी में आयोजित की जा रही प्रथम जलपाईगुड़ी ओपन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की शतरंज टीम गंतव्य की ओर रवाना हो गयी़ अपने साथ टीम को ले जाते हुए जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस टीम में कुल 22 खिलाड़ी शामिल है़ं इनमें शंकर नारायण दत्ता, कमल कर्मकार, निरोज खान, जयंतो बसाक, अनंत मित्तल, चेतन दुगड़, प्रत्युष कुमार, मुकेश कुमार, अंजुम जिया, रोहन कुमार, सरस्वती कुमारी, मो राजा, रौनक कुमार,पूजा रानी दास, रूद्र तिवारी, शांतानु राज, दक्ष सिंह, प्राची सिंह, नियति तिवारी, हर्ष तिवारी, रूद्र राज एवं मो शहजादा शामिल है़ं
इस प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक खुली इनामी प्रतियोगिता है़ जिसमें किसी भी प्रदेश के खिलाड़ी भाग ले सकते है़ इसमें कुल 45 खिलाड़ी पुरस्कृत किये जायेंगे़ जिनमें बीच 55 हजार रूपये की पुरस्कार राशि भी वितरित की जायेगी़ इनमें बंगाल बिहार के कुल 212 खिलाड़ी भाग ले रहे है़ महासचिव श्री दत्ता ने आगे कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य में आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में हमारे जिले के अनेक खिलाड़ी अब तक पुरस्कृत हो चुके है़ं
इस प्रतियोगिता में भी हमारे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है़ जिला शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, विमल मित्तल, मंजू देवी, मनीष जालान, विनीत अग्रवाल, मनोज गट्टानी, उदय शंकर दूबे, अंकित अग्रवाल, सुनील जैन, दीप कुमार, आलोक कुमार, डा शेखर जालान, डा एम आलम, कादोगांव के मो हबीबुर्रहमान, प्रदीप कुमार अग्रवाल, बजरंग लाल भुतड़ा, धीरज गोस्वामी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने इन्हें शुभकमानाएं दी है़