11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे को शेड दे रहा आमंत्रण

लापरवाही . क्षतिग्रस्त हो गया है पौआखाली गुदरी बाजार का मार्केटिंग यार्ड दो सप्ताह पूर्व लगातार बारिश के दौरान अचानक क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था मार्केिटंग यार्ड का दक्षिणी हिस्सा. पौआखाली : प्रशासनिक घोर उदासीनता और लापरवाही का जीता जागता नमूना बना पौआखाली गुदरी बाजार स्थित वर्षों पुराना क्षतिग्रस्त मार्केटिंग यार्ड शेड का एक हिस्सा […]

लापरवाही . क्षतिग्रस्त हो गया है पौआखाली गुदरी बाजार का मार्केटिंग यार्ड

दो सप्ताह पूर्व लगातार बारिश के दौरान अचानक क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था मार्केिटंग यार्ड का दक्षिणी हिस्सा.
पौआखाली : प्रशासनिक घोर उदासीनता और लापरवाही का जीता जागता नमूना बना पौआखाली गुदरी बाजार स्थित वर्षों पुराना क्षतिग्रस्त मार्केटिंग यार्ड शेड का एक हिस्सा जो दो सप्ताह पूर्व धराशायी हो गया है. किन्तु अब तक प्रशासन ने इसकी सुधि लेना वाज़िब नही समझा है. ज्ञात हो कि आज से दो सप्ताह पूर्व लगातार भारी बारिश के दौरान एक रात अचानक क्षतिग्रस्त मार्केटिंग यार्ड शेड का सबसे दक्षिणी हिस्सा टूटकर गिर गया था. वह तो अच्छा था कि घटना दिन में नही घटी वरना किसी के साथ भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. गौरतलब हो कि इस क्षतिग्रस्त शेड के नीचे फुटकर विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकाने सजायी जाती है,
जहां काफी भीड़-भाड़ खरीदारों की लगी रहती है. इतना ही नहीं अंचल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक इस क्षतिग्रस्त मार्केटिंग यार्ड शेड की खस्ता हाल की जानकारी समय-समय पर स्थानीय व्यवसायियों, हाट ठीकेदारों के अलावे क्षेत्रीय विधायक नौशाद आलम के द्वारा भी देकर समय रहते कार्रवाई की मांग की जाती रही है. लेकिन प्रशासन के कान में जू तक नही रेंग रही है.उधर प्रशासनिक लापरवाही और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस ओर घोर उदासीनता से स्थानीय व्यवसायी वर्ग बेहद मायूस और चिंतित है जाने कब कोई बड़ा हादसा हो जाये इस अनहोनी की आशंका को लेकर सभी लोग काफी सशंकित नज़र आ रहे है.
एक ओर पंचायत समिति सदस्य सह हाट ठीकेदार प्रदीप कुमार सिन्हा ने जहां पूर्व में ही एडीएम से हालात को अवगत करा देने तथा आवश्यक कार्रवाई की मांग की बात कह रहे हैं. विधायक प्रतिनिधि रियाज अहमद,युवा नेता लल्लू मुखिया के अलावे व्यवसायी महेंद्र सोमानी,मो अख्तर, मो अशफाक, मो सितारे,मो ज़मील,प्रकाश साह इत्यादि ने कहा है कि दशकों पुराना मार्केटिंग यार्ड शेड वर्षों से जीर्णशीर्ण क्षतिग्रस्त अवस्था में यूं ही पड़ा हुआ है रोजाना ही इसके धराशायी होने और हादसे की लगातार आशंका से वे लोग सकते में जी रहे है
कई एक बार अंचल से अधिकारी आयें और स्थिति को देखकर समुचित कार्रवाई का भरोसा देकर चले गए किन्तु आजतक इस ओर कार्रवाई नही हुई है अब जबकि शेड का हिस्सा टूटकर कहीं कहीं से गिरने भी लगा है इसके बावजूद भी प्रशासन आँखे मूंदकर चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठी है यह घोर आश्चर्य करने वाली बात है.
इस संबंध में सीओ मो इस्मािल का कहना है कि क्षतिग्रस्त शेड के धराशायी होने की खबर उन्हें मिली थी और वे इसकी जानकारी एसडीओ को दे चुके है.सीओ मो इस्माईल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि क्षतिग्रस्त शेड को गिराने के लिए इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर एडीएम को सौपना पड़ेगा जहां से बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वालों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद स्थलीय निरीक्षण पश्चात टेंडर प्रक्रिया के द्वारा ही यह कार्य संभव हो पायेगा.
खंडहर बना पौआखाली गुदरी बाजार के मार्केटिंग यार्ड का शेड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें