छत्तरगाछ : रायपुर पंचायत दो पक्षों के बीच करबला की जमीन को लेकर हुये विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को पोठिया थाना प्रांगण में सीओ समीर कुमार की मौजूदगी में एक बैठक रखी गयी़ जानकारी के अनुसार एक पक्ष ने अपने नाम का पूर्व में बना बंदोबस्ती के कागजात सीओ समीर कुमार के सामने पेश किया़ इस बावत सीओ ने बताया कि उक्त स्थान में बिहार सरकार की 39 एकड़ जमीन है जिसमें 22 एकड़ जमीन पूर्व से ही 18 आदिवासी परिवारों के नाम से बंदोबस्ती है़
शेष 17 एकड़ बिहार सरकार की भूभाग खाली है़ उन्होंने कहा कि संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी जमीन की नापी के दौरान सीमांकन करेंगे़ उसके बाद ही इस बात का पता चल पायेगा कि एक पक्ष की बंदोबस्ती जमीन कहां-कहां है़ उन्हें 22 एकड़ जमीन निकाल कर देने तथा सीमांकन होने के बाद ही पता चल पायेगा कि करबला तथा फुटबॉल मैदान की जमीन खाली है या नहीं.