19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धालुओं ने दी मां दुर्गा को अंतिम विदाई

त्योहार . श्रद्धा व उत्साह के साथ दुर्गापूजा संपन्न, लोगों ने िनकाली शोभायात्रा, प्रतिमा का शहर में कराया परिभ्रमण शारदीय नवरात्र समाप्त हो गया. इस वर्ष ग्यारह िदन की पूजा के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान महाअष्टमी के िदन बारिश होने के कारण लोग मेला का आनंद नहीं ले […]

त्योहार . श्रद्धा व उत्साह के साथ दुर्गापूजा संपन्न, लोगों ने िनकाली शोभायात्रा, प्रतिमा का शहर में कराया परिभ्रमण

शारदीय नवरात्र समाप्त हो गया. इस वर्ष ग्यारह िदन की पूजा के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान महाअष्टमी के िदन बारिश होने के कारण लोग मेला का आनंद नहीं ले सके. इसके बाद नवमी के िदन मेला घूमने वाले लोगों की भीड़ अधिक देखी गयी. पूजा पंडालों में घूमने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही वाहनों की नो इंट्री कर दी थी.
किशनगंज : दुर्गापूजा हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन सजग दिखा. महा अष्टमी को बारिश होने के बाद लोगों ने नवमी को ही मेला घुमने वालों की भीड़ अधिक देखी गयी. पूजा पंडालों में घूमने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही वाहनों की नो इंट्री की घोषणा कर दी थी. नो इंट्री के सख्ती से लागू करने के लिए जगह जगह बैरियर लगाये गये थे. गांधी चौक पर अस्थायी कंट्रोल रूम में एसडीओ मो कासीम, एसडीपीओ कामिनी बाला, डीपीआरओ मनीष कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा निदेशक राकेश रंजन आदि मौजूद थे.
लोगों को असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए एसडीपीओ कामिनी बाला अपने अंगरक्षक के साथ मोटरसाइकिल से गश्त लगा रहे थे. सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय विधि व्यवस्था को ले विशेष सक्रिय थे. शांतिपूर्ण एवं भाईचारगी के साथ यह त्योहार संपन्न हो इसके लिए जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा विधि व्यवस्था पर स्वयं नजर बनाये हुए थे. दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने जयकारे के साथ मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली. गाजे-बाजे के साथ मां की प्रतिमा को दिघलबैंक के कई जगहों पर घुमाया गया. जुलूस में पुरुष-महिलाएं व बच्चे काफी उत्साह के साथ-साथ चल रहे थे.
जगह-जगह पर मां दुर्गा की प्रतिमा को रोक कर महिलाएं उनकी पूजा-अर्चना करते हुए तू अगले वर्ष जल्दी आना के नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो रहा था. विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में नौ दिनों की आराधना के बाद विजयी दशमी पर मां दुर्गा को विदाई देने के साथ दुर्गोत्सव का समापन हो गया. मान्यता के अनुसार महिलाओं ने विजय दशमी में पूजा के दौरान मां को सिंदूर लगाया और सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगा कर लंबी सुहाग की कामना की. उधर रौलबाग महिला पूजा समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया.
छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी दुर्गा मंडपों में पूजा कमेटियों के द्वारा धूमधाम के साथ दुर्गापूजा संपन्न हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दामलबाड़ी, हैकलबाड़ी, पहाड़क˜ट्टा, बलदियाघाट, रायपुर, धुमनिया, इंद्रपुर, छत्तरगाछ, कलियागंज, सोनापुर, टीपीझाड़ी, दलुआहाट, पोठिया बाजार आदि स्थानों में पूजा कमेटियों द्वारा मंडपों में अलग-अलग पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना विधिवत करते हुए प्रखंड क्षेत्र के कई दुर्गा स्थानों में पूजा कमेटी द्वारा मेला का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि पोठिया के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दशहरा का पर्व शांति ढंग से संपन्न हो गयी. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में देखी गयी. विजयादशमी के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन का भरपूर सहयोग था.
कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से दशहरा मनाया गया. विभिन्न पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही. विजया दशमी को लेकर विभिन्न स्थानों में मेले का आयोजन भी किया गया, जहां हिंदु मुसलिम एकता का परिचय देते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने एकता तथा सद्भावना के साथ सहयोग किया. इधर, थाना क्षेत्र के अंधासुर तथा चरघरिया, बरब˜ट्टा, विशनपुर, कैरी बिरपुर, कन्हैयाबाड़ी, मस्तान चौक, अलताहाट, काशीबाड़ी, भवानीगंज, शीतलनगर अन्य पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें