किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कुट्टी कोल्था भवानीगंज कोचाधमान निवासी 19 वर्षीय युवती रूबाना की पड़ोस के ही युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मो अताबुद्दीन की पुत्री रूबाना के परिजनों के अनुसार लड्डन, नुरमिल, दिलसदी एवं जाकिर ने उसे बांस से मारा,
जिससे उसे कई जगह गंभीर चोटें आयी है़ रूबाना का उसके पड़ोस की महिलाओं से झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के पुरुष लाठी डंडे से लैस होकर एकाएक मारना शुरू कर दिया, जिससे पीड़िता के सर, गर्दन एवं कमर में बांस से प्रहार किया गया़ प्रहार इतना जोरदार था कि लड़की स्ट्रैचर में लेटी थी एवं हिल भी नहीं पा रही थी़ वहीं लड़की के मुंह से फेन भी निकल रहा था़ परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल रूबाना की हालत काफी गंभीर है़ वहीं थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है़