महानवमी. नवरात्र के नवमी तिथि को मां के िसद्धिदात्रि रूप की होगी पूजा, भजनों की धूम
Advertisement
प्यारा सजा है तेरा द्वार मां भवानी…
महानवमी. नवरात्र के नवमी तिथि को मां के िसद्धिदात्रि रूप की होगी पूजा, भजनों की धूम खगड़ा दुर्गाबाड़ी में मां के साथ महिला श्रद्धालु व डुमरिया दुर्गाबाड़ी में स्थापित प्रतिमा. किशनगंज : मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना के लिए शनिवार को मंदिरों के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. […]
खगड़ा दुर्गाबाड़ी में मां के साथ महिला श्रद्धालु व डुमरिया दुर्गाबाड़ी में स्थापित प्रतिमा.
किशनगंज : मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना के लिए शनिवार को मंदिरों के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में प्रात: काल से ही भक्तों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गयी थी. इससे पूर्व विभिन्न मंदिरों में मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने मां के स्नान कराया तथा नव पत्रिका व कलाबोउ की पूजा भी की गयी. इस मौके पर भक्तों ने मां को पुष्पांजलि भी अर्पित की. इस मौके पर मंदिरों व पूजा पंडालों के साथ साथ स्थानीय लोगों के घरों से निकलने वाली घंटा व शंखनाद की आवाज से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा. वहीं शाम घिरते ही शहर के सभी पूजा पंडाल रंग बिरंगी रोशनी की रूमानी छठा बिखेरने लगे.
एक दूसरे से आगे बहने की होड़ में शहर के सभी पूजा पंडालों ने इस वर्ष आकर्षक विद्युत व्यवस्था कर रखी है. जिसे देखने इलाके के दूर दराज के लोगों ने शहर में डेरा डाल रखा है. वहीं शहर की सड़कों पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ साथ पूजा पंडालों में भी व्यापक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी है.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार नवरात्र को लेकर अब तक आस्था का जो जन सैलाब मंदिर व पूजा पंडालों तक सीमित था वह शनिवार को आस्था का प्रवाह बन कर सड़कों पर निकल आया. जय माता दी के जय घोष,ढोल बाजे की धून से दिघलबैंक नया बाजार, धनतोला, हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया, दोगिरजा, गर्न्धवडांगा, पदमपुर, सिंघिमारी, तालगाछ सहित प्रखंड का कोना, कोना भक्ति रस में सरोबोर हो गया है. नवरात्र के आठवें दिन मंदिरों के द्वार भक्तों के लिए खोल दिये गये तथा माता के महागौरी रूप की पूजा अर्चना की गयी. जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. महा अष्ठमी के दिन आदि शक्ति मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा होगी. नवमी एवं दशमी को हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया में मेला का आयोजन होगा.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को पूजा का उत्सव परवान चढ़ने लगा है. मंदिरों में शनिवार से मंत्रोच्चारण के साथ पराशक्ति की प्रतीक देवी दुर्गा की विधिवत पूजा की गयी. देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आज से बढ़ने लगी है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया में सुबह से ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. पोठिया दुर्गा मंदिर में नेपाल, बंगाल, आसाम व दूर दूर से लोग मां के दर्शन के लिए पहुंचते है.
ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा की धूम : छत्तरगाछ. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर चहल पहल काफी बढ़ गयी है़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक माता दुर्गा मंदिर पोठिया बाजार, दुर्गा मंदिर कलियागंज, दलुआहाट, छत्तरगाछ, इंद्रपुर, रायपुर, धुमनिया, दामलबाड़ी, हैकलबाड़ी, बलदिया हाट तथा तैयबपुर आदि स्थानों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों के बीच पूजा के प्रति उत्साह का माहौल देखा जा रहा है़ नवमी एवं दसवीं को लगने वाली मेला का आयोजन से खास कर बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही है़, जबकि प्रखंड क्षेत्र में आयोजन होने वाली मेला को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिख रही है़
पोठिया थानाध्यक्ष मनू प्रसाद, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय तथा छत्तरगाछ ओपी प्रभारी पृथ्वी पासवान ने बताया कि दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था में कोई चwक न हो इसके लिए मेला में घुमने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी़ इधर बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने समस्त प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की है. ताकि लोगों से सहयोग मांगा है, ताकि जिले के गंगा जमुना तहजीब पर किसी प्रकार की आंच न आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement