दिघलबैंक : शक्ति उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो गया है. दिघलबैंक नया बाजार समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घट स्थापना के साथ ही माता का दरबार सजने लगा है़ वहीं माता दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है. सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना में जुटे रहे और देवी मंदिरों में जय माता दी के जयकारों से गूंजायमान हो रहा है . लोग सुबह से ही उत्साह के साथ देवी दुर्गा के प्रतिमाओं की स्थापना में जुटे हुए हैं .
देवी मंदिरों में पूरे दस दिनों तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा. प्रखंड क्षेत्र के धनतोला, हरवाडांगा, टप्पू, तुलसिया, दोगिरजा,गंधर्वडांगा, सिंघिमारी, तालगाछ सहित अन्य जगहों पर स्थित माता के मंदिरों में व घरों में पूजा-अर्चना के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ आदि किए जा रहे हैं. वहीं नवरात्र को लेकर बाजार में भी काफी चहल पहल है़ लोग जम कर खरीददारी कर रहें हैं . कई जगहों पर लोग अपने घरों में कलश की स्थापना कर पूरे विधि विधान से पूजा में जुटे हैं. खास कर कपड़ा एवं फलों के दुकान में भाड़ी भीड़ देखी जा रही है.